Unity Indias

Search
Close this search box.
[the_ad id='2538']
महाराजगंज

शिविर के दूसरे दिन विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन

एंटी रोमियो स्क्वार्ड ने स्काउट्स गाइड्स को किया जागरूक

महराजगंज
उत्तर प्रदेश भारत स्काउट्स एण्ड गाइड्स के तत्वाधान में आयोजित तीन दिवसीय जनपदीय स्काउट और गाइड रैली सुशीला देवी इंटर कॉलेज में दूसरे दिन झंडारोहण व प्रार्थना के बाद जनपद से प्रतिभाग स्काउट गाइड का प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे बच्चो को प्राथमिक सहायता , मीनार शारीरिक प्रदर्शन, साहसिक क्रियाकलाप, गांठ बंधन, दल अभिलेख, सिग्नलिंग, तम्बू व पुल निर्माण, हस्त कौशल प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमे बच्चो ने हिस्सा लेते हुए अपनी अपनी प्रतियोगिता दिया।
जिला प्रशिक्षण आयुक्त कमिश्नर स्काउट दिनदयाल शर्मा ने बताया जनपदीय रैली में प्रतिभागियों की प्रतियोगिता कराया गया जिससे बच्चो के मानसिक विकाश हो किसी आपदा के समय अपने मध्यम से लोगो की सुरक्षा प्रदान कर सके, इस तरह की प्रतियोगिता से बच्चो का स्किल मजबूत होता है।
वही सिंदुरिया थाने से एंटी रोमियो प्रभारी अयोध्या प्रसाद यादव, कांस्टेबल अंकिता पाठक, अनुराधा शर्मा, भोला प्रसाद ने महिला सशक्तिकरण के माध्यम से “बेटियां ही देश की शान, उनकी सुरक्षा और स्वास्थ का रखे पूरा ध्यान” का स्लोगन के साथ नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वमल्मबन के बारे में बताया, फ्राड काल, आपातकालीन नंबर के बारे में समाज में कैसे रहना है, निराश्रित महिला पेंशन योजना, मातृ वंदना योजना समेत अन्य धाराओं के बारे में विस्तृत जानकारी दिया।
कार्यक्रम का संचालन एएलटी उमेश गुप्ता ने किया, कार्यक्रम में 25 विद्यालय से 44 टीम मे 700 स्काउट गाइड ने प्रतिभाग किया।
इस दौरान हेड क्वार्टर कमिश्नर हरिश्चंद श्रीवास्तव, प्रधानाचार्य सतेंद्र जायसवाल, कमिश्नर गाइड नीलम त्रिपाठी, डीटीसी दिनदयाल शर्मा, जिला संगठन कमिश्नर राम नारायण खरवार , मौसम, शशांक गुप्ता, केशव तिवारी, सुरेश तिवारी, परमानंद पांडेय, संजय भारती ,राजन विश्वकर्मा, देवानंद भारती, ऋतिक अग्रहरी, रोहन यादव, अटल सिंह समेत सर्विस स्टाप मौजूद रहे।

Related posts

दो दर्जन घरों पर चला बुलडोजर

Abhishek Tripathi

आंगनबाड़ी कर्मचारी एवं सहायिका एसोसिएशन उत्तर प्रदेश ने शीतकालीन अवकाश के लिए डीएम को दिया पत्र

Abhishek Tripathi

अवैध गांजे के साथ एक व्यक्ति गिरफ़्तार

Abhishek Tripathi

Leave a Comment