आज कुछ समय पहले शाम के 4 बजकर 18 मिनट हो रहे थे कि अचानक धरती कांप गई। दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर भूकंप के तेज झटकों ने लोगों को डरा दिया। लोगो के मुंह से निकलने लगा की अरे बाप री यह क्या हो रहा है । ये बार बार भूकंप क्यों डरा रहा है।
ऊंची इमारतों में रहने वाले लोगों को भूकंप की तीव्रता का एहसास हुआ। नोएडा, लखनऊ समेत यूपी के कुछ जिलों में झटके महसूस हुए । शुरुआती रिपोर्ट में भूकंप का केंद्र नेपाल का जुमला बताया जा रहा है। नेपाल के स्थानीय समयानुसार भूकंप शाम 4.16 पर आया। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक भूकंप की तीव्रता 5.6 थी। आज आया भूकंप टेंशन पैदा कर रहा है क्योंकि पिछले शुक्रवार को ही रात साढ़े 11 बजे के करीब नेपाल में 6.4 की तीव्रता का भूकंप आया था। उसके झटके दिल्ली-नोएडा तक महसूस किए गए थे। इस भूकंप से नेपाल में 150 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई और बड़ी संख्या में मकान क्षतिग्रस्त हो गए थे। नेपाल में शनिवार को भी 4.2 तीव्रता का झटका महसूस किया गया था।अब लोगो को सतर्क रहने की आवश्यकता ।