शम्सतबरेज खान की रिपोर्ट
महराजगंज। जनपद महराजगंज के समाजवादी पार्टी की जिला इकाई ने शत्रुघ्न कनौजिया को जिला उपाध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर मिठाई खिलाकर एवं माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया है। बताया जा रहा है कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देशानुसार जनपद महराजगंज के जिला अध्यक्ष विधासागर यादव द्वारा जिला कार्यालय पर एक आवश्यक बैठक बुलाई गई थी जिसमें सपा के जिला अध्यक्ष ने जिला कार्यकारिणी की बैठक में एक अहम प्रस्ताव रखा गया जो सर्व सम्मति से पारित कर दिया गया। जिसमें शत्रुघ्न कनौजिया को समाजवादी पार्टी का जिला उपाध्यक्ष पद देकर नवाजा गया। जिसमें जिले के सभी दिग्गज नेताओं ने जिला उपाध्यक्ष की नियुक्ति के बाद जिला उपाध्यक्ष को मिठाईयाँ खिलाकर एवं माल्यार्पण कर अपने को बहुत बहुत बधाईयाँ एवं ढेर सारी शुभकामनाएं तथा बहुत बहुत मुबारक दी। इस दौरान समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष विधासागर यादव,सुशील कुमार टिबड़ेवाल पूर्व मंत्री, तय्यब अली जिला उपाध्यक्ष, निर्मेश मंगल, श्रवण पटेल, राजेश यादव, समसुद्दीन सिद्दीकी, एजाज खान, वसीम खान, सदरुद्दीन अंसारी, विन्द्रेश कनौजिया आदि समाजवादी नेता कार्र्यकत्ता मौजूद रहे।