Unity Indias

महाराजगंज

सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन पानी निकासी व नाली निर्माण कराने की मांग की

परतावल – महराजगंज ।जनपद महराजगंज के विकास खण्ड परतावल क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत बलुआ टोला डेरा के रहने वाले सैकड़ों महिला पुरुष द्वारा जिलाधिकारी महराजगंज अनुनय झा को ज्ञापन सौंप कर ग्राम पंचायत से पानी की निकासी को लेकर नाली निर्माण की मांग की और उन्होंने ने कहा सरकार हम गरीबों को सुनने वाला कोई नहीं है मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित ग्रामीणों ने जिलाधिकारी महराजगंज अनुनय झा से न्याय की गुहार लगाते हुए कहा कि हम लोगों के डेरे में लगभ एक हजार से अधिक की आबादी बसती है। हम लोगों के आवास से नल के गंदे पानी निकलने की कोई व्यवस्था नहीं है। घरों से निकलने वाले गंदे पानी को हम लोग गड्‌ढा खोदकर एकत्रित करते हैं
गड्‌ढा जब पानी से भर जाता है तब पानी सड़‌क पर बहने लगता है। जिसके कारण लोगों को आवागमन में काफी
परेशानियों का सामना करना पड़ता है एवं बस्ती में संक्रमण की आशंका बनी रहती है। चूंकि जिस सड़क पर गंदा पानी बहता है वह सड़क पी० डब्ल्यू. डी० द्वारा पुनर्निर्माण के लिए प्रस्तावित सड़क बनने के उपरान्त नाली का निर्माण संभव नही है। ऐसी स्थिती में सड़क निर्माण के साथ पानी के निकास के लिए जनहित में नाली का निर्माण नितान्त आवश्यक है।
इस दौरान जुबैद, वाजिद अली,मोहम्मद ताहिर हुसैन,रफीक, सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

Related posts

आर के सनशाइन एकेडमी में विश्व जल सप्ताह दिवस मनाया गया।

Abhishek Tripathi

पुलिस व एसएसबी संयुक्त रूप से की पेट्रोलिंग

Abhishek Tripathi

मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत घर घर पहुचे सिक्रेटी व ग्राम प्रधान

Abhishek Tripathi

Leave a Comment