आर स्टीफन
छत्तीसगढ़ चिरमिरी:
भारत-ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट की फाइनल मैच को देखने के लिए क्षेत्र में जगह-जगह पर एलइडी टीवी लगाई गई थी भारी संख्या में लोग इस क्रिकेट के फाइनल मैच को देखने के लिए बड़े एलइडी टीवी में देखने के लिए स्कूल मैदान में बड़े-बड़े स्थान में एलईडी टीवी लगाई गई थी जबकि छठ पूजा का पर्व होने के बावजूद भी क्रिकेट प्रेमियों को जब झटका लगा इंडिया 240 बनाकर आउट हो गया और ऑस्ट्रेलिया ने अपने निर्धारित ओवरों में 241 रन बनाकर इंडिया को हराकर अपनी जीत हासिल की जिनकी जीत से भारत वासियों को और क्रिकेट प्रेमियों को काफी मायूस होना पड़ा कुछ तो ऐसे भी थे इंडिया की हर को देखते-देखते रो पड़े यह नजारा काफी भारतवासियों के लिए दुखदायक था काफी लोगों ने भारत की क्रिकेट के इस प्रतियोगिता में फाइनल जीत हासिल करने की कामना की थी परंतु भारत की हार से जनता काफी मायूस है