Unity Indias

महाराजगंज

रिहायसी झोपड़ी में अज्ञात कारणों से लगी आग

बृजमनगंज महराजगंज।

थाना क्षेत्र बृजमनगंज के ग्रामसभा नयनसर टोला गुलजार नगर में रविवार को अज्ञात कारणों से आग लग गई और रिहायशी झोपड़ी जल कर खाक हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार शमसेर पुत्र निजाबुद्दीन अपनी पत्नी के साथ धान की कटाई करने खेत मे गए थे। अचानक लगी आग में खाने पीने की सामग्री के साथ नगद रखे लगभग 8 हजार रुपये, बेड, सिलाई मशीन बिस्तर आदि सभी जलकर खाक हो गया। आग लगने की सूचना मिलते ही हल्का लेखपाल विश्वनाथ गुप्ता मौके पर पहुंच निरीक्षण किया। लेखपाल ने बताया कि जांच कर के रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को सौंप दी जाएगी।

Related posts

जिलाधिकारी पुलिस कप्तान व जनपद के अधिकारियो ने पत्रकारों संग मनाया होली मिलन समारोह अधिकारी व पत्रकारों ने जम कर रंग गुलाल उड़ाया ….

Abhishek Tripathi

उपजिलाधिकारी सीओ व आबकारी अधिकारी की संयुक्त छापेमारी में 240 शीशी नेपाली शराब किया गया बरामद*

Abhishek Tripathi

बड़े ही धूमधाम से मनाई गई नागपंचमी का त्योहार,नाग देवता की हुई पूजा,खेला गया कबड्डी

Abhishek Tripathi

Leave a Comment