बृजमनगंज महराजगंज
थाना क्षेत्र बृजमनगंज के बहदुरी रोड के कलवार गढ के पास रविवार की देर शाम एक बाइक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे रखे हुए ईंट से टकरा गई। इस हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
सूचना पाते ही पुलिस तत्काल घटना स्थल पर पहुंची। इस मामले में प्रभारी निरीक्षक बृजमनगंज श्याम सुंदर तिवारी ने बताया कि मार्ग दुर्घटना में शाहरुख उम्र करीब (25 वर्ष) निवासी सोनवाल लक्ष्मीपुर थाना पुरन्दरपुर की मौत हो गई है। मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है। पुलिस अग्रिम कार्रवाई में पुलिस लगी हुई है।