शम्सतबरेज खान की रिपोर्ट
महराजगंज। उत्तर प्रदेश के जनपद महराजगंज क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा गंगाराई के रहने वाले व्यक्ति ने लेखपाल पर सभी भाईयों से पांच पांच हजार रुपये लेकर जमीन का बटवारा न करने का लगाया गम्भीर आरोप। मिली जानकारी के अनुसार महराजगंज जनपद के भिटौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा गंगाराई के रहने वाले जन्त्री चौधरी पुत्र रामनाथ चौधरी ने बताया कि वर्तमान लेखपाल शीला चौधरी हम भाईयों के जमीन बटवारे के नाम पर हम भाईयों से पांच-पांच हजार रुपये लिये है और आज तक लेखपाल द्वारा हम भाईयों के जमीन का बटवारा नहीं किया गया। उक्त पीड़ित व्यक्ति द्वारा जिलाधिकारी अनुनय झा को निवेदन पत्र देते हुए यह भी बताया कि उक्त लेखपाल ने मुख्यालय बुलाकर हम भाईयों से रुपये लिए हैं। और जमीन की नप्पी करने भी नहीं गये। उक्त पीड़ित व्यक्ति ने जिलाधिकारी को पत्र देकर उक्त लेखपाल के सम्बंध में जाँचोपरान्त आवश्यक कार्यवाही करने की मांग की है।