Unity Indias

महाराजगंज

शादी की जिद पर अड़ी लड़की मोबाइल टावर पर चढ़ी,पुलिस के फुले हाथ पांव

महाराजगंज:
भिटौली थाना क्षेत्र अंतर्गत सेमरा राजा टोल प्लाजा के पास लगे मोबाइल टावर पर सुबह एक युवती चढ़ कुद कर जान देने की बात कहने लगी आनन फानन में पुलिस को सूचना दी गई और मौके पर भिटौली थानाध्यक्ष रामग्या सिंह मय हमराह मौके पर पहुंचे और लड़की की इच्छा पूछा लड़की ने अपने गांव के ही युवक अनिल प्रजापति पुत्र सिब्बन से शादी करने को बोलने लगी और कहा की यदि शादी नही करवाई गई तो जान दे दूंगी । ग्रामीणों के अनुसार अभी दो दिन पहले भी लड़की टावर पर चढ़ी थी और बात नही बनने पर आज फिर टावर पर चढ़ गई जिससे पुलिस के हाथ पांव फूलने लगी । भिटौली थानाध्यक्ष ने किसी तरह युवती को समझा बुझा कर टावर से उतरवाया और अपने साथ थाने ले गई।

Related posts

रज़वी परचम से होगा उर्से रज़वी का आगाज़। रात में तरही नातिया मुशायरा।

Abhishek Tripathi

दो सगी बहनों का पोखरे मे डूबने से मौत घर परिवार में मचा कोहराम

Abhishek Tripathi

तासे, ढोल नगाड़ों व या हुसैन की नारों से गूंजा कस्बा

Abhishek Tripathi

Leave a Comment