Unity Indias

महाराजगंज

पुरानी पेंशन योजना बहाली को लेकर सहमति पत्र पर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया

महराजगंज पुरानी पेंशन योजना बहाली संयुक्त मंच के प्रांतीय नेतृत्व के अहवाहन पर जनपद महराजगंज के 12 ब्लाकों में व जनपद महराजगंज के सभी जिला मुख्यालय पर स्थित कार्यालय के कर्मचारियों तथा शिक्षको ने पुरानी पेंशन योजना को बहाल कराने हेतु भविष्य में होने वाली हड़ताल में शामिल होने हेतु अपनी सहमति पत्र पर हस्ताक्षर कर अपने कार्यालय पर रखे गए बॉक्स में डाला तथा कुछ विभागो के कर्मचारियों ने मंच के जिला संयोजक श्रीभागवत सिंह के नेतृत्व में जनपद स्तरीय पर्यवेक्षकीय टीम को सीधे अपना सहमत पत्र भर कर सौंपा। इस टीम में कमलेश सिंह जिला मंत्री राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद, बलराम निगम , जिलाध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ, महेंद्र सिंह, जिलाध्यक्ष कोषागार कर्मचारी संघ, प्रदुम्न सिंह, जिलाध्यक्ष ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ, डाक्टर टी o यनo गोपाल, जिलाध्यक्ष जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ, इंजीनियर केo केo दूबे, ज़िला सचिव डिप्लोमा इंजीनियर संघ शामिल रहे ।जिले के 12 ब्लॉक के नामित नोडल अधिकारियों की देखरेख में सभी कर्मचारियों शिक्षको ने अपना सहमति पत्र भर कर बॉक्स में डाला तथा ,अधिकतर बॉक्स परिषद कैम्प कार्यालय पर जमा कराया । कल प्रातः 10.30 बजे तक जनपद के सभी बॉक्स परिषद कैम्प कार्यालय पर जमा हो जायेंगे । कल दिनांक 22.11.2023 को अपराह्न12.30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया है। जनपद महराजगंज के सभी मीडिया प्रभारी,मीडिया कर्मियों से अपील है कि कल आकर प्रेस कांफ्रेंस को सफल बनावे । निवेदक _ श्रीभागवत सिंह जिला संयोजक पुरानी पेंशन योजना बहाली संयुक्त मंच जनपद महराजगंज।

Related posts

साइबर अपराधों की रोकथाम के लिए ठूठीबारी कोतवाली पुलिस ने जागरूकता अभियान चलाया।

Abhishek Tripathi

दिव्यांग व्यक्ति की भूमि में जबरन बढ़ाकर इंटरलॉकिंग बनवाने तथा दिव्यांग के सभी सरकारी सुविधाओं से महरूम रखने के संबंध में दीया डीएम को ज्ञापन

Abhishek Tripathi

दस रमजान को हज़रत खदीजा की याद में हुई सामूहिक कुरआन ख्वानी

Abhishek Tripathi

Leave a Comment