शम्सतबरेज खान की रिपोर्ट
फरेंदा – महराजगंज।उत्तर प्रदेश के जनपद महराजगंज के थाना फरेन्दा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा रनुआ में स्थित प्राथमिक विद्यालय रनुआ का दरवाजे का ताला तोड़कर चोरों ने प्राथमिक विद्यालय रनुआ मे रखा गैस स सिलेंडर, बर्तन, समर्सिबेल पम्प सहित तमाम सामान चोरी कर फरार हो गए और पुलिस को सूचना मिलते ही मौके बारदात पर पहुंच कर विधिक कार्यवाही हेतु जाँच शुरु कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार विद्यालय की प्रधानाचार्या अनीता कुमारी ने फरेन्दा थाना में तहरीर देते हुए बताया की दिनांक 01/12/2023 प्रातः 8 बजकर 30 मिनट पर जब हम विद्यालय पहुंचे तो विद्यालय के दरवाजे और खिड़कियां हमें टूटी हुई दिखाई दी अपने सहकर्मियों के साथ जब हमने विधालय के रुम का निरीक्षण किया तो देखा कि चावल, गेहूं, कूकर और तमाम बरतने सहित समर्सिबेल पंम्प, मोटर, कुर्सी, बच्चों के खेल का सामान सब चोरी हो चुका है।घटना की जानकारी तत्काल पुलिस को दी गई फरेन्दा पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरु कर दी है ।