Unity Indias

महाराजगंज

चोरों ने विद्यालय का ताला तोड़कर किया कई सामान चोरी,जाँच शुरु

शम्सतबरेज खान की रिपोर्ट

फरेंदा – महराजगंज।उत्तर प्रदेश के जनपद महराजगंज के थाना फरेन्दा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा रनुआ में स्थित प्राथमिक विद्यालय रनुआ का दरवाजे का ताला तोड़कर चोरों ने प्राथमिक विद्यालय रनुआ मे रखा गैस स सिलेंडर, बर्तन, समर्सिबेल पम्प सहित तमाम सामान चोरी कर फरार हो गए और पुलिस को सूचना मिलते ही मौके बारदात पर पहुंच कर विधिक कार्यवाही हेतु जाँच शुरु कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार विद्यालय की प्रधानाचार्या अनीता कुमारी ने फरेन्दा थाना में तहरीर देते हुए बताया की दिनांक 01/12/2023 प्रातः 8 बजकर 30 मिनट पर जब हम विद्यालय पहुंचे तो विद्यालय के दरवाजे और खिड़कियां हमें टूटी हुई दिखाई दी अपने सहकर्मियों के साथ जब हमने विधालय के रुम का निरीक्षण किया तो देखा कि चावल, गेहूं, कूकर और तमाम बरतने सहित समर्सिबेल पंम्प, मोटर, कुर्सी, बच्चों के खेल का सामान सब चोरी हो चुका है।घटना की जानकारी तत्काल पुलिस को दी गई फरेन्दा पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरु कर दी है ।

Related posts

रोजेदारों के रूह व जिस्म की हो रही ट्रेनिंग। 

Abhishek Tripathi

एसडीएम और सीओ की छापेमारी में तस्करी की करीब 820 बोरी चावल, गेंहू बरामद

Abhishek Tripathi

गदर 2 की सक्सेस के बाद पहली बार आया सनी देओल का रिएक्शन, कहा- दो पीढ़ियां गुजर गईं लेकिन…

Abhishek Tripathi

Leave a Comment