शम्सतबरेज खान की रिपोर्ट
महराजगंज । दिनांक 03-12-2023 दिन रविवार को को पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति गोरखपुर द्वारा गठित नव जीवन दिब्यांगगजन सेवा समिति के अन्तर्गत अन्तर्राष्ट्रीय दिब्यांग दिवस लिटिल फ्लावर स्कूल धनेवा-धनेई महराजगंज में दिब्यांग समिति के जिला अध्यक्ष शिव प्रसाद की अध्यक्षता एवं मुख्य अतिथि जिला दिब्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी शांत प्रकाश श्रीवास्तव की उपस्थिति में खेल कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुई। कार्यक्रम के उद्घाटन के अवसर पर पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति के निदेशक फादर जयसन ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि 2005 से ही विश्व दिब्यांग दिवस ‘उड़ान’ के बैनर तले इस वर्ष उड़ान सत्रहवां का आयोजन महराजगंज जनपद में किया गया है। जिसमें गोरखपुर एवं बस्ती मंडल के सात जनपद से सात सौ दिब्यांग एवं उनके अभिभावक उपस्थित हैं। दिब्यांगजन को समाज के मुख्यधारा से जोड़ने हेतु स्वास्थ्य, शिक्षा, आजिविका, पैरोकारी, सशक्तिकरण के क्षेत्र में कार्य किया जा रहा है। शांत प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि पी जी एस एस विकंलागता के क्षेत्र में जमीनी स्तर पर उनके हक अधिकार के लिए बहुत ही सराहनीय कार्य कर रहा है। युनाइटेड नेशन्स ने 1992 से ही दिब्यांगता दिवस का आयोजन का शुभारंभ किया गया। सुगम भारत अभियान चलाया जा रहा है, यानी हर ढांचा को दिब्याग फ्रेंडली बनाना है। दिब्यांग साथियों के लिए संचालित सरकार की योजनाओं के बारे में जागरूक किया गया । पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति गोरखपुर के पूर्व अध्यक्ष विषप थामस थिरुतीपटटम ने कहा कि दिब्यांग साथियों के मूल्यों की भी पहचानना एवं खुबियां निकालने के लिए सभी शुभकामनाएं दी। एस एस बी,22 वीं बटालियन महराजगंज के उप कमांडेंट राजेन्द्र गुप्ता ने दिब्यांगजन को बताया कि अपने अन्दर दुर्बल भावानाओं को निकालकर शिक्षा से जोड़ते हुए आगे बढ़े। पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर महराजगंज अजय कुमार चौहान ने हर क्षेत्र में दिब्यांग लोगों को आगे बढ़ने पर प्रेरित किया। दिब्यांग भाई बहनों ने सामूहिक नृत्य, अनुभव से सभी के दिलों को झकझोर दिया।
खेल कुद प्रतियोगिता के अन्तर्गत जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में विनर देवरिया रनरअप महराजगंज, फूटबाल प्रतियोगिता में गोरखपुर विनर और रनरअप देवरिया,खो खो प्रतियोगिता में महराजगंज प्रथम, सिद्धार्थनगर द्वितीय, बैडमिंटन में महराजगंज विनर और सिद्धार्थनगर रनरअप, सांट पूट में प्रथम गोरखपुर से हरेन्दर यादव,द्वितीय सिद्धार्थनगर से अमित और तृतीय गोरखपुर से सीवानन्द,लांग जंप में प्रथम सिद्धार्थनगर, द्वितीय महराजगंज और तृतीय कुशीनगर और ट्राई साइकिल रेस में प्रथम एवं द्वितीय महराजगंज, तृतीय स्थान सिद्धार्थनगर प्राप्त किया। सभी विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया।आल ओवर चैम्पियन में महराजगंज विजेता और सिद्धार्थनगर उप विजेता रहे। समापन के अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डाक्टर नीना वर्मा ने दिब्यांग महिला, किशोरियों को स्वास्थ्य पर विशेष कर ध्यान देने पर टिप्स दिया। लिटिल फ्लावर स्कूल धनेवा-धनेई महराजगंज के प्रधानाचार्य फादर ग्रेगरी ने कहा कि हम सभी को साथ साथ लेकर चलने की जरूरत है। संस्था के सहायक निदेशक फादर मैथ्यूस ने सभी के प्रति आभार व्यक्त की। कार्यक्रम का संचालन पी जी एस एस केन्द्रीय समिति के वरिष्ठ सदस्य अब्दुल हमीद और संगठन के सदस्य मोनी ने किया। विश्व दिब्यांग दिवस के अवशर पर जनपद महराजगंज, गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संतकबीरनगर के दर्जनों गांवों से सात सौं दिब्याग एवं अन्य सहयोगी उपस्थित रहे। साथ ही साथ पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति के फादर जयसन,फादर मैथ्यूस,समस्त सिस्टर, कार्यकर्ता उपस्थित रहे।