Unity Indias

महाराजगंज

सभासदों ने चेयरमैन के खिलाफ खोला मोर्चा, दिया ज्ञापन।

शिकायतकर्ता सभासदों ने बेलहरा अध्यक्ष पर की आरोपों की बौछार।

प्रमुख सचिव को पत्र भेज सभासदों ने की भ्रष्टाचार की जांच कराने की मांग।

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।

केंद्र की मोदी और उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार निरंतर ग्राम पंचायत नगर, पंचायत और नगर पालिका सहित समूचे देश में विकास की गति को लेकर गंभीर है। तो वहीं उनके कुछ नोमाइंदे व क्षेत्रीय प्रतिनिधि शायद क्षेत्र के विकास को लेकर गंभीर नहीं हैं। बात इसलिए यहां कहना आवश्यक हो जाता है क्योंकि बीते मंगलवार बाराबंकी जिले की नगर पंचायत बेलहरा के करीब 9 वार्डों के सभासदों ने बेलहरा की नगर पंचायत अध्यक्ष शबाना खातून, नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी शिवमूर्ति व नगर अध्यक्ष के देवर अध्यक्ष प्रतिनिधि
पर गंभीर आरोप लगाते हुए सात सूत्रीय समस्याओं का ज्ञापन बाराबंकी जिलाधिकारी को सौंप कर नगर पंचायत के हित में न्याय की गुहार लगाई है। ज्ञापन में नगर पंचायत के अधिनियम के अनुसार बैठक में सभासदों को शामिल न करना, नगर अध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी की मिलीभगत से मनमाने तरीके से विकास के धन को खर्च करने, नगर में आउटसोर्सिंग के माध्यम से करीब 130 कर्मचारियों की आपूर्ति लेकर धन का बंदरबांट, नगर अध्यक्ष शाबाना खातून ने अपने देवर को प्रतिनिधि बना रखा है जो अपने निजी स्कॉर्पियो में नगर पंचायत के नाम पर पंचायत के है। सभासदों ज्ञापन में जांच करवाते है। बाराबंकी पूर्व सभासदों हुंकार भरी। के खिलाफ जाएगी उसके हों। वही बताया कि नगर विकास कर इस
ईंधन (डीजल) डलवा कर नगर धन का दुरुपयोग किया जा रहा ने जिलाधिकारी को दिए गए उक्त मामलों की निष्पक्ष रूप से हुए कार्यवाही की मांग की डीएम को ज्ञापन सौंपने से ने गांधी भवन बाराबंकी से सभासदों ने कहा कि भ्रष्टाचार यह लड़ाई आर-पार की लड़ी लिए परिणाम चाहे कुछ भी सभासद सर्वजीत कुमार ने कहा सभासदों का दल बहुत जल्द मंत्री एके शर्मा से मुलाकात मामले से अवगत कराएगा। रहा है।
शिकायत करने वालों में नगर पंचायत बेलहारा के खालेटोला वार्ड की महिला सभासद तरन्नुम बानो, सलारी वार्ड की लक्ष्मी देवी, बायजीद खां वार्ड के सभासद मृदुल शुक्ला, जलान नगर वार्ड के सभासद सर्वजीत कुमार, भटुवामऊ वार्ड के सभासद मो. नसीर खां, मोहारी वार्ड के सभासद नितिन कुमार वर्मा, नैतपुरवा वार्ड के सभासद संत कुमार मौर्या, सौरंगा वार्ड के सभासद मो. इम्तियाज, लच्छीपुर वार्ड के सभासद लज्जावती, रानीकनीज आबिद वार्ड के सभासद अखिलेष जायसवाल आदि लोग शामिल थे। अब देखना यह है कि इन सभासदों को प्रशासन न्याय दिलाने में कारगर होता है या मामले को ठंडे बस्ते में जमा कर दिया जाएगा। मामले पर जब हमारे संवाददाता ने दूरभाष पर नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी शिवमूर्ति और नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि अयाज खान से बात करने का प्रयास किया लेकिन वार्ता नहीं हो पाई ! जबकि दूसरी ओर यह जरूर जानकारी मिली है कि नगर पंचायत अध्यक्ष पक्ष लगाए गए आरोपी को बेबुनियाद बता

Related posts

वित्तमंत्री के शहर में प्रशिक्षण के नाम पर एसबीआई आरसेटी में उड़ाईं जा रही धज्जियां 

Abhishek Tripathi

शांति व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न करने वाले हुडदंगीयो पर होगी कार्रवाई: एसडीएम

Abhishek Tripathi

नेपाली कबाड़ के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

Abhishek Tripathi

Leave a Comment