Unity Indias

महाराजगंज

सीएससी वी एल ई कि रेनॉल्ट कार पर चर्चा

भारत सरकार के सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अधीनस्थ कार्य कर रही संस्था सीएससी के केंद्र संचालकों (वी एल ई) के साथ रेनॉल्ट कार पर चर्चा का कार्यक्रम आज मंगलवार को जनपद महाराजगंज के रेनॉल्ट कार ऑटोमोबाइल कंपनी के शोरूम पर भव्य रूप से वर्कशॉप पर वीएलई को ट्रेनिग दिया गया
रेनॉल्ट कार पर चर्चा कार्यक्रम में जनपद के 40 सीएससी वी एल ई बंधुओ ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में उपस्थित रेनॉल्ट के उच्च अधिकारी गणों ने सीएससी केंद्र संचालकों द्वारा सीएससी ग्रामीण ई स्टोर के माध्यम से रेनॉल्ट कारों की बिक्री को जनपद के आसपास एवं दूर- दराज में रहने वाले समस्त नागरिकों तक पहुंचाने पर अपना आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सीएससी के जिला प्रबंधक. संजय कुमार मौर्य. के द्वारा वी एल ई बंधुओ को योजनाव्रत तरीके से कार्य करने की सलाह दी गई ताकि रेनॉल्ट कार ऑटोमोबाइल की ओर से दी जा रही समस्त स्कीम और डिस्काउंट का प्रसारण आम जनमानस तक पहुंचाया जा सके। एवं वी एल ई साथी प्रत्येक महीने अच्छी संख्या में रेनॉल्ट करों को विक्रय कराकर एक अच्छा सम्मानजनक इंसेंटिव प्राप्त करें। कार्यक्रम में जनपद महाराजगंज के वी एल ई अभिषेक त्रिपाठी, विनय पासवान ,विजय पासवान ,विजय कुमार, सरवन प्रजापति ,विकास कुमार ,आशीष ,विकास ,जितेंद्र आदि उपस्थित रहे।

Related posts

धूम धाम से निकला कलश यात्रा

Abhishek Tripathi

जनपद वासियों ने महराजगंज में केन्द्रीय विद्यालय की स्थापना हेतु उच्च शिक्षा मंत्री को दिया पत्र

Abhishek Tripathi

नशीली दवा के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार।

Abhishek Tripathi

Leave a Comment