महाराजगंज:
आज शाम लगभग 6 बजे गोरखपुर – शिकारपुर रोड पर अगया पुल के समीप अम्बिका मार्बल के सामने दो बाइक की जोरदार टक्कर में 3 लोग घायल हो गए जिसमे दो लोगो की मौत की सूचना है और एक कि हालात गंभीर बनी हुई है जिसे जिला अस्पताल भेजा गया । एक बाइक UP57BA0254 गोरखपुर के रास्ते शिकारपुर की तरफ़ तथा दूसरी बाइक UP56AP1355 महराजगंज से गोरखपुर की तरफ जा रही थी । बताया जा रहा है कि दोनो बाइक स्पीड में होने के कारण अनियंत्रित हो गई जिससे दोनों की आपस मे टक्कर हो गई।आस पास के ग्रामीणों व राहगीरो की मदद से जिला अस्पताल भिजवाया गया ।
previous post
Related posts
- Comments
- Facebook comments