Unity Indias

महाराजगंज

मैनुद्दीन को हिंदुस्तान उधोग ब्यापार मंडल में बनाया गया प्रदेश सचिव

मैनुद्दीन को हिंदुस्तान उधोग ब्यापार मंडल में बनाया गया प्रदेश सचिव

ग्रामसभा कुइया का रहने वाले मैनुद्दीन को बनाया गया प्रदेश सचिव

सिसवा ब्लॉक के अंतर्गत ग्रामसभा कुइया के रहने वाले मैनुद्दीन को हिंदुस्तान ब्यापार मंडल में बनाये गए प्रदेश सचिव मैनुद्दीन को एक नई ज़िम्मेदारी भी दी गयी।
हिंदुस्तान उद्योग व्यापार मंडल का उद्दयेश भारतीय व्यापारिक समुदाय को वृद्धि, समृद्धि और ग्लोबल मंच पर मजबूती प्राप्त करना। यह संगठन उद्यमिता, नवाचार, तकनीकी उन्नति, औद्योगिक विपणन और वित्तीय प्रबंधन के माध्यम से व्यापारिक Almost को सशक्त बनाने का प्रयास करता है। हिंदुस्तान उधोग ब्यापार मंडल के पद अधिकारी के साथ साथ गांव वालों ने भी बहुत बहुत शुभकामनाएं दिया ।कुइया के रहने वाले मैनुद्दीन ने सबका शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि अपने इस ज़िम्मेदारी को भलीभात निभायेंगे और सब को विश्वास दिलाता हूं कि अपनी ज़िम्मेदारी से नेक काम करने में कोई कसर नही छोड़ेंगे मैं सभी को विश्वास दिलाता हूं।

Related posts

जिले की दो नगर पालिका और 8 नगर पंचायतों का आरक्षण हुआ घोषित

Abhishek Tripathi

मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने बांटे दिए

Abhishek Tripathi

मैरी शिवान में अज्ञात अर्धजला शव मिलने से मचा हड़कंप हत्या की आशंका

Abhishek Tripathi

Leave a Comment