मैनुद्दीन को हिंदुस्तान उधोग ब्यापार मंडल में बनाया गया प्रदेश सचिव
ग्रामसभा कुइया का रहने वाले मैनुद्दीन को बनाया गया प्रदेश सचिव
सिसवा ब्लॉक के अंतर्गत ग्रामसभा कुइया के रहने वाले मैनुद्दीन को हिंदुस्तान ब्यापार मंडल में बनाये गए प्रदेश सचिव मैनुद्दीन को एक नई ज़िम्मेदारी भी दी गयी।
हिंदुस्तान उद्योग व्यापार मंडल का उद्दयेश भारतीय व्यापारिक समुदाय को वृद्धि, समृद्धि और ग्लोबल मंच पर मजबूती प्राप्त करना। यह संगठन उद्यमिता, नवाचार, तकनीकी उन्नति, औद्योगिक विपणन और वित्तीय प्रबंधन के माध्यम से व्यापारिक Almost को सशक्त बनाने का प्रयास करता है। हिंदुस्तान उधोग ब्यापार मंडल के पद अधिकारी के साथ साथ गांव वालों ने भी बहुत बहुत शुभकामनाएं दिया ।कुइया के रहने वाले मैनुद्दीन ने सबका शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि अपने इस ज़िम्मेदारी को भलीभात निभायेंगे और सब को विश्वास दिलाता हूं कि अपनी ज़िम्मेदारी से नेक काम करने में कोई कसर नही छोड़ेंगे मैं सभी को विश्वास दिलाता हूं।