महराजगंज :-निचलौल विकासखण्ड में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत ग्राम पंचायत रामनगर में शनिवार को क्षेत्रीय उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग मोर्चा गोरखपुर दुर्गा प्रसाद गुप्त की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथमिक विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। संकल्प यात्रा रथ पर एलईडी वॉल द्वारा वीडियो दिखाकर आयोजित कार्यक्रम में सरकार की उपलब्धियों के बारे में जानकारी दिया गया। ताकि सरकार की योजनाओं का लाभ सभी को मिले। इस कार्यक्रम में स्टाल भी लगायें गये। इसमें किसान सम्मान निधि, शौचालय, मनरेगा आदि के लाभार्थियों से प्रार्थना पत्र भी लिया। ताकि वंचित लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ मिला सके। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अभय शंकर सिंह उर्फ बबलू सिंह, सेक्रेटरी राजीव रामचंद्र, लाली सिंह, मण्डल अध्यक्ष गौतम चौधरी, मंडल उपाध्यक्ष सचिद्र सिंह, ग्राम प्रधान पति रूपनारायण चौधरी, सुदामा मास्टर, भीम, संजय साहनी, पवन चौधरी, राघवेंद्र जायसवाल, आदि सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।
Related posts
- Comments
- Facebook comments