Unity Indias

महाराजगंज

तीन लग्जरी चार पहिया वाहन के साथ चार अंतरराजीय चोर गिरफ्तार

महराजगंज:
पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा के निर्देशन में श्यामदेउरवा पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग की जा रही थी इस दौरान पुलिस को मुखबिर ने सूचना दिया कि चोरी की तीन लग्जरी चार पहिया वाहन चोरों द्वारा बेचने के लिए महाराजगंज होते हुए नेपाल ले जाया जा रहा है मुखबिर की सूचना पर पुलिस द्वारा
थाना श्यामदेउरवा चौकी के पास छातिराम में छठ घाट के पास वाहन चेकिंग करने लगे चेकिंग के दौरान तीन कार लग्जरी जिसमें दो क्रेटा व एक स्विफ्ट डिजायर बरामद कर चार अंतरराज्जीय सौरभ कुमार सिंह निवासी गविरार थाना रघुनाथपुर जिला सिवान ,
प्रिंस कुमार सिंह उम्र 23 वर्ष निवासी करणपुरा छपरा सारण बिहार, राहुल कुमार सिंह उम्र 25 वर्ष निवासी करणपुरा सारण बिहार व विनीत कुमार सिंह करणपुरा छपरा सारण बिहार को पुलिस ने गिरफ्तार किया
पुलिस को चोरो ने पूछताछ में बताया कि सोनू गिरी जो जिला पश्चिमी वर्धमान पश्चिम बंगाल का रहने वाला है पेसे से बिल्डर है और उसकी कंपनी का नाम ड्रीम चॉइस कंपनी है उसी ने मुझे बचने के लिए आठ गाड़ियां दि थी जिसमें कई गाड़ियों को मैंने पश्चिम बंगाल व बिहार में बेच दिया और इन गाड़ियों को हम देवरिया और मऊ में 370000 में बंधक रख दिया था उसके बाद सोनू गिरी द्वारा कहा गया की गाड़ियों को जहां बंधक रखे हैं वहां से जितना जल्दी हो सके गाड़ियों को नेपाल ले जाकर बेच दो तब मैंने अपने साथियों के साथ गाड़ियों को लेकर नेपाल बेचने हेतु जा रहा था और पुलिस ने पकड़ लिया
पकड गए व्यक्तियों ने बार-बार गलती की माफी मांगते हुए बताया कि हम बेरोजगार हैं और अपने जीविका चलाने के लिए धोखाधड़ी व चोरी कर अलग-अलग राज्यों व नेपाल में बेचकर अपना जीविका चलाते हैं। बरामद करने वाले टीम में प्रभारी निरीक्षा धर्मेंद्र कुमार सिंह ,उप निरीक्षक अखिलेश प्रताप सिंह ,यश जी प्रभारी उपनिरीक्षक महेंद्र यादव स्वाट प्रभारी योगेश कुमार सिंह, कां. रामप्रीत कुमार हिमांशु सिंह, प्रताप राजभर ,दीपक कुमार सिंह ,राजीव कुमार यादव, राम आशीष यादव, हेड कांस्टेबल शैलेंद्र त्रिपाठी, कुतुबुद्दीन ,धीरेंद्र कुमार मिश्रा मौजूद रहे

Related posts

इंसान से हैवान बना दरिंदे ने की सभी हदें पार ,5 वर्षीय मासूम के साथ किया बलात्कार

Abhishek Tripathi

स्वामित्व योजना: ड्रोन से हुआ आबादी सर्वे

Abhishek Tripathi

आर के इंटरमीडिएट कॉलेज के विद्यार्थियों ने मनाया राष्ट्रीय विज्ञान दिवस

Abhishek Tripathi

Leave a Comment