राष्ट्रीय समाचारपत्र प्रांजल केसरी महराजगंज इकाई के सभी सम्मानित पत्रकार साथियों द्वारा मुन्ना अन्सारी स्टेट ब्यूरो उत्तर प्रदेश का किया जोरदार स्वागत
*पत्रकार साथियों को संबोधित करते हुए मुन्ना अन्सारी स्टेट ब्यूरो उत्तर प्रदेश ने कहा कि*
*वर्तमान पत्रकारिता और पत्रकार के दशा दिशा पर अंतरराष्ट्रीय महाधिवेशन में मंथन होना चाहिए*
*सार्वजनिक चर्चा को आकार, सत्ता को चुनौती और सरकारों को जवाब देह ठहराने की शक्ति मीडिया के पास है*
*अर्थ ताकत जाति व धर्म से प्रभावित हो कर पत्रकारिता न करें*
महराजगंज। दिनांक 31.12.2023 दिन रविवार को आज जनपद महराजगंज में प्रांजल केसरी के पत्रकारों की वार्षिक बैठक पंचमुखी शिव मंदिर इटहिया शिवधाम में आयोजित हुई। जिसकी अध्यक्षता मुख्य अतिथि के रूप में संपादक नागेश्वर चौधरी व उत्तर प्रदेश प्रभारी मुन्ना अंसारी ने संयुक्त रूप से किया।
बैठक में कई महत्वपूर्ण तथ्यों पर बारीकियों से विचार-विमर्श किया गया।सम्पादक नागेश्वर चौधरी ने बताया कि सरकार व आम जनता के मध्य एक मजबूत कड़ी के तहत पत्रकारों की स्वयं श्रम भूमिका के समक्ष अनेक चुनौतियों के बावजूद भारतीय लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रुप में निर्भीक,निष्पक्ष व अडिग रहने आदि विषय पर जोर दिया गया। जिसमें सभी ने एक स्वर में संगठन की मजबूती पर सहमति प्रदान की। इस अवसर पर जिला ब्यूरो चीफ गोवर्धन गुप्ता,सहायक ब्यूरो चीफ इंद्रेश कुमार पटेल,जिला संवाददाता संगम जायसवाल,क्राइम ब्यूरो चीफ मुकेश चौधरी,सहायक क्राइम ब्यूरो चीफ घनश्याम कुशवाहा,शैलेश कुमार यादव,दुर्गेश प्रजापति,मनीष सहानी,अम्बरीष शर्मा,राजन कुमार दूबे,धनंजय वर्मा,अमरनाथ वर्मा,अरविंद कुमार पटेल,शम्सतबरेज खान व अब्दुल कलाम आदि उपस्थित रहे।