मुख्य अतिथि रहे ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि धीरेन्द्र प्रताप सिंह
महराजगंज :- सिसवा विकास खण्ड में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत ग्राम सभा रूद्रापुर में सोमवार को ब्लॉक प्रमुख प्रितिनिति धीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ धीरू बाबू के अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें प्राथमिक विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। संकल्प यात्रा रथ पर एलईडी वॉल द्वारा वीडियो दिखाकर आयोजित कार्यक्रम में सरकार की उपलब्धियों के बारे में उपस्थित जनता को जानकारी दी गई ताकि सरकार की योजनाओं का लाभ सभी को मिले। इस कार्यक्रम में स्टाल भी लगायें गये। इसमें किसान सम्मान निधि, शौचालय, मनरेगा आदि के लाभार्थियों से प्रार्थना पत्र भी लिया। ताकि वंचित लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ मिल सके। कार्यक्रम को श्री धीरेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा संबोधित कर जनहित में चलाई गई बहुत सारी योजनाओं के बारे में बताया गया तथा उनके साथ समस्त उपस्थित जनता ने देश को विकसित बनाने में सहयोग करने की शपथ ली गोद भराई की रस्म के साथ विभिन्न सेवाओं का लाभ लेने वाले ग्रामीणों में सर्टिफिकेट वितरित किया गया कार्यक्रम में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मौलाना अब्बास अली नूरी , सेक्रेटरी जयहिंद गौतम, हजारी लाल जायसवाल, डॉ जावेद अख्तर, मास्टर कमरुद्दीन, पंचायत सहायक रूमां चौहान, पंचायत मित्र प्रतिनिधि मुकेश सिंह व अन्य छेत्रीय ग्रामप्रधान विशेष रूप से प्रधान संघ अध्यक्ष रामसूरत पटेल, मुन्नू निषाद पूर्व प्रधान रमेश चौहान, सुनील सिंह, मास्टर निजामुद्दीन समस्त महिला समूह आदि हज़ारों सम्मानित ग्रामीण उपस्थित रहे।