Unity Indias

महाराजगंज

पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना ने पुलिस विभाग में फेर बदल करते हुए, दो थानेदार को किया लाईन हाजिर

नीरज राय को ठूठीबारी , निर्भय सिंह को पनियरा की जिम्मेदारी सौंपी गई

महराजगंज:-पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना ने पुलिस विभाग में फेर बदल करते हुए, दो थानेदार को किया लाईन हाज़िर । वहीं निरीक्षक पंकज कुमार गुप्ता को थानाप्रभारी भिठौली, निरीक्षक रामाज्ञा सिंह को पुलिस लाइन, निरीक्षक निर्भय सिंह को पुलिस लाइन से थानाप्रभारी पनियरा, उपनिरीक्षक देवेंद्र प्रताप सिंह को पनियरा से स्वाट प्रभारी, उप निरीक्षक योगेश सिंह स्वाट प्रभारी से थानाप्रभारी घुघली, घुघली थाना प्रभारी उपनिरीक्षक नीरज राय को थानाप्रभारी ठूठीबारी, उप निरीक्षक कंचन राय को पुलिस लाइन, उप निरीक्षक सुधाकर को परसामलिक से थानाप्रभारी सोहगीबरवा, उप निरीक्षक प्रिंस कुमार को सोहगीबरवा से थानाप्रभारी परसामलिक का कमान एसपी ने सौंपा है।

Related posts

तुर्कीया भूकम्प पीडितों के लिए दुआ और मदद करें – तौहीद रज़ा

Abhishek Tripathi

शांति व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न करने वाले हुडदंगीयो पर होगी कार्रवाई: एसडीएम

Abhishek Tripathi

कोतवाली ठुठीवारी मे पुलिस एसएसबी नेपाल पुलिस की समन्वक बैठक 

Leave a Comment