Unity Indias

Search
Close this search box.
[the_ad id='2538']
महाराजगंज

राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा अक्षत कलश संग निकली भव्य शोभायात्रा

• जय श्री राम की जयघोष से जय गुंजा कस्बा

महराजगंज :- भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में अयोध्या से आए पूजित अक्षत व भगवान श्रीराम की शोभायात्रा दिन बुधवार को ठूठीबारी में निकाली गई । शोभायात्रा का शुभारंभ ठूठीबारी कोतवाली समीप सरस्वती शिशु मंदिर से तिराहे सहित कस्बे में भ्रमण की गई ।
जिसमें भगवान श्रीराम दरबार व भगवान परशुरामजी की झांकी मुख्य आकर्षण का केंद्र रही। इस मौके पर सैकड़ों महिला-पुरुष एवं बच्चे हाथों में ध्वजा थामे व भगवान श्रीराम के जयकारे के कस्बा गूंज उठा । पूरी यात्रा में जगह जगह आतिशबाजी छात्रों के किए गए घोष वादन को सभी ने सराहा। शोभायात्रा में संत सहित कई शामिल रहे। इससे पहले सभी के राम नाम अंकित तिलक लगाया गया।
शोभायात्रा में राम भक्तों ने श्रीराम के जयकारे लगाए। शोभायात्रा का कस्बे में जगह- जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। इस मौके पर श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा आनंद उत्सव समितियों को पूज्य संतों के द्वारा अयोध्या से आई सामग्री प्रदान की गई । जिसमें निमंत्रण के लिए आए पूजित पीले अक्षत, भगवान श्री राम का चित्र तथा एक पत्रक 22 जनवरी को आयोजित प्राण प्रतिष्ठा के समय अपने क्षेत्र में भक्तों को किए जाने वाले कार्यों की जानकारी दी । शोभायात्रा में राम सीता की झांकी के लिए विशाल रथ किया गया । वही पुलिस की मय टीम भव्य शोभायात्रा में मुस्तेद दिखी । वही भक्तों द्वारा हाथो में भगवा झंडा लेकर जय श्री राम जय श्री राम के नारे व भक्त झूम उठे । इस दौरान संघ व बजरंग दल के कार्यकताओ सहित ठूठीबारी ग्राम प्रधान अजय कुमार, दुर्गा प्रसाद गुप्त , आदित्य मिश्रा, नीरज सोनी , राजू मद्धेशिया, भजन गायक संजय पांडेय ,आकाश कश्यप , व्यापार मण्डल अध्यक्ष दिनेश रौनियार, भवन प्रसाद गुप्ता, एकता युवा क्लब के अध्यक्ष राजकुमार चौधरी,साजन,पवन साहनी,राजु मद्वेशिया, विनोद मद्धेशिया, दिनेश रौनियार, अजय जायसवाल, अतुल रौनियार, ओमकार वर्मा सहित आदि भक्त मौजूद रहे ।

Related posts

वित्त राज्यमंत्री और विधायक ने किया पशु अस्पताल का शिलान्यास 

Abhishek Tripathi

महिला द्वारा संगठित गिरोह चलाकर फर्जी मामलों मे फंसाने की धमकी एवं करती थी धन वसूली।

Abhishek Tripathi

विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत खेसरहा शितलापुर में कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Abhishek Tripathi

Leave a Comment