Unity Indias

महाराजगंज

बहनोई ने साले को पिट कर किया अधमरा,पत्नी की विदाई को लेकर नाराज था पति

महराजगंज:
थाना कोतवाली अंतर्गत गौनारिया बाबू निवासी लक्ष्मन पुत्र फुलराज को आज शाम 6 बजे उसके बहनोई शिव पुत्र शेषनाथ निवासी रामपुर बुजुर्ग ने मारपीट कर सर फोड़ अधमरा कर दिया । आपको बता दे कि लक्ष्मण की छोटी बहन कविता की शादी रामपुर बुजुर्ग निवासी शिव पुत्र शेषनाथ से दो वर्ष पूर्व हुई थी। कविता कुछ दिनों पहले अपने बीमार मां को देखने अपने मायके गौनरिया बाबू गई थी ।जिसे पति बार बार घर जाने की जिद पर अड़ा था लेकिन खरवास होने के कारण मायके वाले विदाई नहीं कर रहे थे उनका कहना था कि खरवास में पहली बार कैसे बिदाई करे जब खरवास खत्म हो जाएगा तो हम विदाई कर देंगे इससे कविता का पति शिव नाराज हो गया और ससुराल वालों से झगड़ा कर अपने घर रामपुर बुजुर्ग चला गया लेकिन आन शाम 6 बजे अचानक छह लड़कों के साथ दो बाइक से सतभरिया स्थित रितु फर्नीचर की दुकान पर कार्य कर रहे साले लक्ष्मण को अपने साथियों के साथ मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया मौके पर लोगों ने पकड़ना चाहा तो तीन युवक फरार हो गए और तीन को दुकान पर कार्य कर रहे लोगों ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया पुलिस ने तीनों युवक को अपने साथ थाने ले गई ।वहीं घायल लक्ष्मण को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है ।

Related posts

महराजगंज न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत का हुआ आयोजन

Abhishek Tripathi

एनडीपीएस एक्ट में फरार चल रहा वारंटी गिरफ्तार जेल

Abhishek Tripathi

एसपी ने किया ठूठीबारी कोतवाली का औचक निरीक्षण 

Abhishek Tripathi

Leave a Comment