Unity Indias

महाराजगंज

अयोध्या मंदिर का दर्शन करने हेतु सेवा भारती ने घर घर लोगों में अक्षत वितरण कर सहयोग राशि दान किया

निचलौल ।महराजगंज। उत्तर प्रदेश के जनपद महराजगंज के निचलौल तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा धमउर मेंसेवा भारती के कार्यकर्ताओं द्वारा अयोध्या से आये अक्षत को अयोध्या मंदिर का दर्शन करने के लिए ग्राम सभा धमउर में घर घर पहुंच कर अक्षत का वितरण किया और मंदिर का दर्शन करने के लिए ग्रामीण जनता के बीच पहुंच कर उन्हें प्रेरित किया सेवा भारती के लोगों ने बताया कि जो लोग अयोध्या नहीं पहुंच पाते हैं वह सभी लोग 22 जनवरी को एक दिया जरूर जलाए इस अवसर पर ओमप्रकाश वर्मा सेवा भारती महाराजगंज संगठन मंत्री, संदीप सिंह सेवा भारती महाराजगंज, किरण तिवारी सेवा भारती महाराजगंज, और साथ में लक्ष्मी स्वयं सहायता समूह के बहाने पार्वती देवी गीता देवी राधिका देवी, तारा देवी, शैलेश तिवारी ने अक्षत वितरण किया और मंदिर को सहयोग राशि दान की।

Related posts

पीसीएस जे परीक्षा पास कर जज बनी अलका भारती का गांव पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत

Abhishek Tripathi

आउट सोर्सिंग के माध्यम से कार्मिक की आवश्यकता है

Abhishek Tripathi

अनाथ, बेसहारा, दिव्यांग बच्चों को मिलेंगे प्रति महीना चार हज़ार रुपये

Abhishek Tripathi

Leave a Comment