Unity Indias

Search
Close this search box.
[the_ad id='2538']
गोरखपुर

नेशनल ह्यूमन राइट्स एण्ड जस्टिस मूवमेंट द्वारा गांधी प्रतिमा पर पुष्प वर्षा माल्यार्पण कर प्रवासी भारतीय दिवस मनाया गया।

सेराज अहमद कुरैशी

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।

नेशनल ह्यूमन राइट्स एण्ड जस्टिस मूवमेंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय मोहम्मद अरशद खान पूर्व विधायक के दिशा निर्देश पर जिलाध्यक्ष अशफ़ाक हुसैन मेकरानी के नेतृत्व मे प्रवासी भारतीय दिवस के मौके पर गांधी प्रतिमा टाऊन हॉल पर पुष्प वर्षा माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए जिलाध्यक्ष अशफ़ाक हुसैन ने कहा की आज ही के दिन 9 जनवरी 1915 मे बापू दक्षिण अफ्रीका से भारत वापसी की थी इस दिन को भारत मे प्रवासी भारतीय दिवस के रूप मे मनाया जाता हैं जो की आज बापू की प्रतीमा पर पुष्प वर्षा माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
वही महासचिव प्रवीण कुमार अग्रवाल जिला उपाध्यक्ष सैय्यद समीउद्दीन समी ने संयुक्त रूप से कहा की राष्ट्रपिता को पुष्प वर्षा माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ वही नेशनल ह्यूमन राइट्स एण्ड जस्टिस मूवमेंट को जनपद में एक मजबूत संगठन के साथ अपने जिलाध्यक्ष के साथ आम जनमानस के सहयोग मे निरन्तर प्रयास रत्न रहूंगा।
इस अवसर पर वरिष्ट पत्रकार मुर्तजा हुसैन रहमानी, मीडिया चेयरमैन ज्ञान चन्द कुशवाहा, मिन्नत गोरखपुरी,मोहम्मद रजा लड्डन खान, सरिता सिंह, फजल खान, सत्यमवदा, उत्कर्ष पाठक, आशिया सिद्दीकी, फर्रुख जमाल आदी मौजूद रहे।

Related posts

मकतब इस्लामिया के सालाना जलसे में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा।

Abhishek Tripathi

ठंड से परेशान गरीब लोगों को चिन्हित करके इंडियन ह्यूमन राइट्स ऑर्गेनाइजेशन ने किया कम्बल वितरण।

Abhishek Tripathi

उचौलिया में पॉलीटिकल जस्टिस पार्टी की बैठक की गईl

Abhishek Tripathi

Leave a Comment