असलम अंसारी ने इवेंट पैलेस मैरिज हॉल में आयोजित कार्यक्रम को किया सम्बोधित
निचलौल – महराजगंज।उत्तर प्रदेश के जनपद महराजगंज के तहसील निचलौल क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा शितलापुर खेसरहा के रहने वाले असलम अंसारी ने एसएसबी के जवानों के सौजन्य से नागरिक कल्याण के अंतर्गत कम्प्यूटर कोर्स करने का मौका मिला। *उन्होंने बताया कि टेक्नोलॉजी एक तरीका है जिसमें हम वैज्ञानिक ज्ञान का उपयोग करके उपकरण, मशीन और सिस्टम को बनाते हैं जो कि हमारे जीवन को आशा और सुखद बनाता है हम टेक्नोलॉजी का उपयोग करते हैं*
आपको बताते चलें कि पिछले माह एसएसबी (बीओपी) शितलापुर के जवानों से सूचित किया गया कि नागरिक कल्याण के अंतर्गत झुलनीपुर कैम्पस में कम्प्यूटर का कोर्स कराया जायेगा।तमाम छात्रों के साथ साथ असलम अंसारी ने भी हिस्सा लिया। अध्यापकों द्वारा कम्प्यूटर और टेक्नोलॉजी के बारे में अच्छी जानकारी प्राप्त हुई। एसएसबी के जवानों के सौजन्य से नागरिक कल्याण के अंतर्गत इवेंट पैलेस मैरिज हॉल सोनौली में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि नवतनवां विद्यायक ऋषि मणि त्रिपाठी रहे। इस दौरान शिक्षक छात्र एवं एसएसबी के बड़े अधिकारी और एसएसबी के तमाम नवजवान उपस्थित रहे आइए आगे देखते हैं कि असलम अंसारी ने क्या कुछ कहा