महराजगंज :- पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम ने दिन गुरुवार को 85 बोरी लावारिस धान को बरामद किया । जानकारी के मुताबिक सशस्त्र सीमा बल के बरगदवा सहायक कमांडेंट राजीव कुमार पायलट को सूत्रों से सूचना मिली की भारत नेपाल सीमा पर सीमा स्तम्भ संख्या 508/13 के समीप अवैध सामान एकत्रित(डम्प) करके रखा गया है। तत्पश्चात् उक्त सूचना को स्थानीय पुलिस बरगदवा से साझा की गई । सशस्त्र सीमा बल के सहायक कमांडेंट राजीव कुमार पायलट तथा पुलिस उप निरीक्षक शंकर पासवान के नेतृत्व में नाका पार्टी रात्रि में उक्त स्थान के लिए रवाना हुई। जिसमे खाली स्थान पर तिरपाल से ढक कर 85 बोरी प्रत्येक बोरी में 40 कि ग्राम धान रखा गया था। जिसमे आसपास के स्थानीय गांव के लोगों से उक्त सामान के मालिक के बारे में पूछा गया वही जांच पड़ताल की गई तो कोई भी उस सामान का मालिक जाहिर नहीं किया । जानकारी के मुताबिक इस लावारिस सामान को तस्करी के उद्देश्य से रखा गया था जिसे जब्त कर लिया गया तथा सामान को अग्रिम कार्यवाही हेतु सीमा शुल्क कार्यालय निचलौल को सुपुर्द किया जा रहा है। बरगदवा थानाध्यक्ष स्वतंत्र को सिंह ने बताया कि लावारिस हालत में पड़ी 85 बोरी धान को पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम ने बरामद कर अग्रिम कार्यवाही हेतु सीमा शुल्क कार्यालय निचलौल को सपुर्द कर दिया गया ।