Unity Indias

Search
Close this search box.
[the_ad id='2538']
लखनऊ

वीडियो रिकार्डिंग ऑन कर लखनऊ युनिवर्सिटी की लड़की ने लागा ली फांसी

लखनऊ यूनिवर्सिटी की एक छात्रा ने हॉस्टल में कथित रूप से फांसी के फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली सूत्रों के मुताबिक सुसाइड से पहले छात्रा ने अपने मोबाइल की वीडियो रिकार्डिंग ऑन कर ली थी लखनऊ यूनिवर्सिटी के तिलक हॉस्टल में छात्रा का शव बरामद हुआ है
सूत्रों के मुताबिक छात्रा फाइन आर्ट्स में थर्ड ईयर की स्टूडेंट थी बताया जा रहा है कि सुसाइड से पहले छात्रा ने मोबाइल कैमरा ऑन करके वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए छोड़ दिया और इसके बाद फंदे से लटक गई छात्रा प्रयागराज की रहने वाली थी पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है सूत्रों के अनुसार पुलिस ने वह मोबाइल फोन जब्त कर लिया है जिससे रिकार्डिंग की गई है पुलिस ने कहा है कि यह आत्महत्या है और हम मामले की जांच कर रहे हैं लखनऊ सेंट्रल की एडीसीपी नेहा त्रिपाठी ने बताया कि, शाम को साढ़े पांच बजे सूचनी मिली कि लखनऊ विश्वविद्यालय के तिलक हॉस्टल की एक छात्रा के द्वारा सुसाइड कर लिया गया है, हम मौके पर पहुंचे शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। परिवार जन को सूचना दे दी गई है, मौके पर एफएसएल यूनिट ने कमरे का पूरा परीक्षण किया है अन्य आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

संवादाता:प्रदुमन कुमार
UNITY INDIA NEWS

Related posts

रुमान अहमद को इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन त्रिपुरा इकाई का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया।

Abhishek Tripathi

बीबीएयू को सौ फ़ीसदी हरा-भरा बनाने को 300 पौध रोपित किये गए

Abhishek Tripathi

151 लीटर गंगाजल की कावड़ लेकर आ रहे बॉडी बिल्डर देवेन्द्र गुज्जर का श्रीजीसेवा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने किया सम्मान व सेवा

Abhishek Tripathi

Leave a Comment