Unity Indias

महाराजगंज

आटो सर्विस सेंटर की दुकान सेंध काट चोरो ने उड़ाई हजारो के समान

महराजगंज:
थाना कोतवाली अंतर्गत सतभरिया पेट्रोल पंप के पास ओकाया शोरूम के सामने लखिमा निवासी वृजेश विश्वकर्मा मोटरसाइकिल बनाने वाली दुकान चलाते है दुकान में कुछ बाइक का पार्ट भी रखते थे बीते बृहस्पतिवार को हर दिन की भांति दुकान बंद कर अपने घर चले गए । लेकिन सुबह दुकान पहुंचे तो दुकान के अंदर रखे समान को छितर बितर देख और कुछ समान गायब देख हक्का बक्का रह गए । चोरो ने बीती रात दुकान के पीछे से खेत के रास्ते सेंध लगा हजारो के समान उड़ा ले गए दुकान मालिक बृजेश ने बताया कि अभी कल ही समान मंगवाया गया था जिसमे 7 गत्ता मोबिल सहित मोटरसाइकिल के अन्य समान भी थे और आज जब दुकान खोला तो सारा सामान गायब था और समान रखे डब्बे इधर उधर बिखरा मिला । दिलचस्प बात यह है कि होंडा एजेंसी के पास ही रात में पुलिस पहरेदारी करती है जिसका चोरो को थोड़ा भी डर नही लगा । वही दुकान मालिक बृजेश ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।

Related posts

मूर्ति की तस्करी करते एक शख्स गिरफ्तार

Abhishek Tripathi

आचार संहिता लगते ही हटाए जाने लगे सभी दलों के होर्डिंग, बैनर व पोस्टर प्रशासन एलर्ट

Abhishek Tripathi

सुहागन स्त्रियों ने पति के दिघार्यु के लिए रखा हरितालिका तीज का व्रत

Abhishek Tripathi

Leave a Comment