Unity Indias

महाराजगंज

शितलापुर चौकी प्रभारी उप निरीक्षक नीरज कुमार के नेतृत्व में पोक्सो-एक्ट के तहत वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

शितलापुर – निचलौल – महराजगंज। जनपद महराजगंज के थाना स्थानीय निचलौल के पुलिस चौकी प्रभारी शितलापुर उप निरीक्षक नीरज कुमार के अगुवाई में पोक्सो-एक्ट के तहत वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की गई। मिली जानकारी के अनुसार
पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना जनपद महराजगंज के निर्देशन में अपराध एंव अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान वज्र के तहत अपर पुलिस अधीक्षक महराजगंज आतिश कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी निचलौल अनुरूद्ध कुमार के निर्देशन में थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 676/23 धारा 363,376 भा0द0वि0 व 3/4पोक्सो एक्ट से सम्बंधित नामजद अभियुक्त सोनू भारती पुत्र परसन भारती निवासी ग्राम छितौना थाना निचलौल जनपद महाराजगंज उम्र 21 वर्ष की गिरफ्तारी हेतु थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह थाना निचलौल के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था। गठित टीम के अथक प्रयास के बाद मुखबीर की सूचना पर आज दिनांक 12.01.2024 दिन शुक्रवार को अभियुक्त सोनू भारती पुत्र परसन भारती उपरोक्त को कस्बा निचलौल से अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।बताया जा रहा है कि आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुये अभियुक्त सोनू भारती उपरोक्त का चालान माननीय न्यायालय महराजगंज को सुपुर्द किया गया जहाँ से न्यायालय ने उक्त अभियुक्त को जेल भेज दिया कि है।उक्त अभियुक्त की गिरफ्तारी के दौरान उप निरीक्षक पुलिस चौकी प्रभारी शितलापुर नीरज कुमार यादव, व कांस्टेबल संदीप गौतम, तथा कांस्टेबल अरविन्द यादव थाना निचलौल जनपद महराजगंज । मौजूद रहे।

Related posts

प्राचीन काली मंदिर परिसर के विवाद के जांच में पहुंचे एसडीएम 

Abhishek Tripathi

टीएलएम प्रदर्शनी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन पनियरा का राजकीय इंटर कालेज के आजाद प्रजापति पहले स्थान पर बाजी मारी।

Abhishek Tripathi

जेईई मेंस में ठूठीबारी के लाल ने लहराया परचम

Abhishek Tripathi

Leave a Comment