महराजगंज:-बरगदवा थानाध्यक्ष स्वतंत्र कुमार सिंह के नेतृत्व अवैध तस्करी रोकथाम के तहत बरगदवा पुलिस टीम ने दिन गुरुवार को समय 20:25 बजे ग्राम पिपरा के पास से 68 बोरी धान कुल 2720 किलोग्राम व एक अदद पिकप संख्या यूपी 56 टी 9505 बरामद किया गया । जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु.अ.संख्या एनआईएल /24 धारा कस्टम अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है । पकड़े गए अभियुक्त की पहचान सिद्वेश्वर पुत्र अवधेश उम्र 21 वर्ष है। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक रवींद्र नारायण मिश्र, कांस्टेबल संदीप मौर्या , सुनील कुमार आदि रहे ।
Related posts
- Comments
- Facebook comments