शितलापुर – निचलौल – महराजगंज।उत्तर प्रदेश के जनपद महराजगंज के निचलौल थाना क्षेत्र के पुलिस चौकी शितलापुर के चौके प्रभारी नीरज कुमार मय हमराहियों के साथ ग्राम सभा शितलापुर, ग्राम सभा रेगहिया, ग्राम सभा धमऊर मटरा, ग्राम सभा शितलापुर के टोला किसुनपुर तथा भारत-नेपाल के सरहदी क्षेत्रों में अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा एवं 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के मद्देनजर निरीक्षण किया गया। मिली जानकारी के अनुसार जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी निचलौल अनिरुद्ध कुमार के मार्गदर्शन में ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्यों के साथ बैठक कर बॉर्डर पर सभी अधिकारी व कर्मचारीगण के साथ सुरक्षा समिति के सदस्यों से अपील किया गया की बॉर्डर पर बराबर पैनी नजर बनाए रखें वही अधिकारियों द्वारा बार्डर क्षेत्र में सुरक्षा एजेंसियां ड्रोन कैमरे से प्रत्येक गतिविधियों पर पैनी नजर बनाए हुए हैं और साथ-साथ बॉर्डर पर लगातार पुलिस और एसएसबी के जवानों के साथ लगातार पैदल पेट्रोलिंग संयुक्त रूप से किया जा रहा है।
आये दिन चौकी प्रभारी शितलापुर नीरज कुमार द्वारा मय हमराहियों के साथ बॉर्डर एरिया से सटे गांवो का निरीक्षण किया गया। अपने भगवान रामलला का 550 वर्ष बाद प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों से हो रहा है इससे देश के साथ विदेशों में भी भक्तिमय माहौल बना हुआ है।
इस माहौल को देखते हुए भीड़भाड़ वाले जगह जैसे चौक चौराहा पर पैदल मार्च पुलिस और एसएसबी संयुक्त रूप से सीमा पर नेपाल की तरफ से भारत की तरफ जाने वाले वाहनों की गहन चेकिंग किया जा रहा है और संदिग्ध वाहनों को रोककर उनकी गहन तलाशी ली जा रही है और विधिवत पूछताछ करने के बाद ही छोड़ा जा रहा है। राम मंदिर में भब्य प्राण प्रतिष्ठा और आगामी 26 जनवरी को देखते हुए यह सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई है।और आगे भी चलती रहेगी।