मुन्ना अन्सारी की रिपोर्ट
निचलौल – महराजगंज।उत्तर प्रदेश के जनपद महराजगंज के निचलौल थाना क्षेत्र के पुलिस चौकी शितलापुर (रेगहिया) के पुलिस चौकी प्रभारी नीरज कुमार मय हमराहियों के साथ ग्राम सभा बढ़ैपुरवां में चौपाल लगाकर अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा को ध्यान में रखते हुए घर पर ही दीप जलाने की अपील की है। ग्राम प्रधान एवं ग्राम सभा के सम्मानित जनता से आग्रह किया गया कि उक्त कार्यक्रम को अपने घर में मनाएं और अपने गांव,घर के ईर्द -गिर्द किसी भी संदिग्ध व्यक्ती को घूमने या आते जाते देखने पर उससे पूछताछ अवश्य करें अगर व्यक्ति संदिग्ध लगता है तो अपनी नजदीकी पुलिस थाने में सूचना अवश्य दें। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक महराजगंज के निर्देशन में क्षेत्राधिकार निचलौल अनिरुद्ध कुमार के मार्गदर्शन में ग्राम सुरक्षा सीमित के सदस्यों के साथ बैठक कर बॉर्डर पर सभी सदस्यों से अपील किया गया की बॉर्डर पर बराबर पैनी नजर बनाए रखें! सुरक्षा एजेंसियां बॉर्डर पर ड्रोन कैमरे से प्रत्येक गतिविधियों पर पैनी नजर बनाए हुए हैं और साथ-साथ बॉर्डर पर लगातार पुलिस और एस एस बी के जवानों के साथ लगातार पैदल पेट्रोलिंग संयुक्त रूप से कर रहे हैं चौकी प्रभारी शितलापुर नीरज कुमार बॉर्डर एरिया से सटे गांवो का निरीक्षण अपने स्तर से मयहमराहियों के साथ कर रहे हैं भगवान रामलला का 550 वर्ष बाद प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के हाथों से हो रहा है इससे देश के साथ साथ विदेशों में भी भक्तिमय माहौल है इस माहौल को देखते हुए भीड़भाड़ वाले जगह जैसे चौक चौराहा पर पैदल मार्च पुलिस और एसएसबी संयुक्त रूप से पेट्रोलिंग कर रहे हैं राम मंदिर में भब्य प्राण प्रतिष्ठा और आगामी 26 जनवरी को देखते हुए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के इंतेजामात किये गये हैं।