Unity Indias

गोरखपुर

एक परिवर्तन संस्था के खिचड़ी भोज कार्यक्रम में इंडियन ह्यूमन राइट्स ऑर्गेनाइजेशन के पदाधिकारी भी हुए शामिल।

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।

14 जनवरी मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर तिलक मैरिज हॉल में प्रयास एक परिवर्तन के संस्थापक प्रवीण श्रीवास्तव जी के द्वारा 35 कुंतल खिचड़ी बांटने का कार्य किया गया उनका प्रयास कोई भी भूखा ना रहे उनको भरपेट भोजन देने का प्रयास रहता है कई वर्षों से कार्यक्रम करते चले आ रहे हैं इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे इंडियन ह्यूमन राइट ऑर्गनाइजेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद रजी संरक्षक हसन जमाल बाबूआ भाई भाई महानगर अध्यक्ष अनिल जायसवाल महानगर उपाध्यक्ष दो राशिद हुसैन महानगर उपाध्यक्ष शादाब खान महानगर उपाध्यक्ष राजू शर्मा महानगर उपाध्यक्ष मेहदी हसन महानगर मंत्री कारर मिर्जा मीडिया इंचार्ज तनवीर आलम सिद्दीकी फैसल हुसैन सैयद रेहान सिद्दीकी उपस्थित रहे सभी ने प्रयास एक परिवर्तन के संस्थापक प्रवीण श्रीवास्तव जी को इस पुनीत कार्य के लिए बधाई और मुबारकबाद दिया।

Related posts

एमडीनेट पीजी में उत्कृष्ट सफलता के लिए डॉ जबीहुल्लाह खान को बधाई।

Abhishek Tripathi

बसपा ने दिया व्यापारियों को सम्मान, सभी वर्गों की हितैषी है बसपा : नवल किशोर नाथानी

Abhishek Tripathi

दसवीं मोहर्रम पर नव व्यापार मंडल ने 80 ताजिया हुसैनी अखाड़े के उस्ताद, फनकारों को सम्मानित किया गया।

Abhishek Tripathi

Leave a Comment