महाराजगंज/ चौक! खिचड़ी मेले की दृष्टिगत बाबा गोरखनाथ मंदिर परिसर का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया जिलाधिकारी ने मेले में लोगों को आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराने की दृष्टिगत स्थापित मुख्य स्टैलॉन और केदो का अवलोकन कर आवश्यक निर्देश दिया गया मकर संक्रांति क्यों मनाई जाती है इसके पीछे एक रहस्य है जब सूर्य देव सन की राशि मकर में प्रवेश करते हैं तब मकर संक्रांति मनाई जाती है| सूर्य और शनि पिता पुत्र हैं शनि अपने पिता सूर्य को शत्रु मानता है लेकिन एक मान्यता यह है कि मकर संक्रांति पर सूर्य अपने पिता पुत्र शनि देव से मिलने उसके घर जाते हैं मकर संक्रांति की शुरुआत कैसे हुई यह एक अन्य पौराणिक कथा अनुसार मकर संक्रांति के दिन ही गंगा जी भागीरथी की पीछे-पीछे चक्कर मुनि के आश्रम से होती हुई सागर में जाकर मिलती थी जिसकी वजह से इस दिन गंगा स्नान करना अत्यंत शुभ माना जाता है कहते हैं इस दिन की लॉर्ड विष्णु ने असुरों का अंत करके युद्ध स्थापित की घोषणा की थी
अन्य खबरों के लिए बने रहें हमारे यूनिटी इंडिया न्यूज़ चैनल पर