Unity Indias

गोरखपुर

कमिश्नर ने साउथ एशियन थाईबाक्सिंग चैंपियनशिप मे भारतीय टीम मे शामिल वाराणसी के पदक विजेता खिलड़ियो एवं कोच को किया सम्मानित।

वाराणसी, उत्तर प्रदेश।

साउथ एशियन थाईबाक्सिंग चैंपियनशिप मे भारतीय टीम मे शामिल वाराणसी के पदक विजेता खिलड़ियो एवं कोच को पुलिस कमिशनर वाराणसी अशोक मुथा जैन ने सम्मानित किया तथा पदक जीतने पर बधाई दी, विजयी खिलाड़ियों ने अपने कोच एवं थाईबाक्सिंग एसोशिएशन आफ उत्तर प्रदेश के जनरल सेक्रेटरी सैयद इमरान हुसैन के साथ पुलिस कमिशनर से मुलाकात की। सम्मानित होने वाले खिलाड़ियों के नाम है, ओम गुप्ता गोल्ड मेडल, लबीब खान गोल्ड मेडल, अथर्व अग्रवाल सिल्वर मेडल
विजयी खिलाड़ियों को पुलिस कमिशनर अशोक मुथा जैन ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और आगामी चैंपियनशिप मे अच्छा प्रदर्शन कर जिले और देश का नाम रौशन करने की शुभकामना दी।

Related posts

इंडियन ह्यूमन राइट्स आर्गेनाइजेशन ने रोजेदारों को बांटा इफ़्तार किट। 

Abhishek Tripathi

युवाओं में आपदा प्रबंधन के प्रति रुचि प्रशंसनीय है करेंगे पूरा सहयोग- टॉम वाइट

Abhishek Tripathi

वर्ल्ड एनजीओ-डे पर इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन को मिला एनजीओ एक्सीलेंस अवार्ड।

Abhishek Tripathi

Leave a Comment