Unity Indias

Search
Close this search box.
[the_ad id='2538']
महाराजगंज

अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा व 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के दृष्टिगत नो मैंस लैंड पर जबरदस्त हो रही पेट्रोलिंग

ठूठीबारी – महराजगंज ।उत्तर प्रदेश के जनपद महराजगंज के पुलिस अधीक्षक महाराजगंज सोमेंद्र मीणा व जिलाधिकारी अनुनय झा के निर्देशानुसार इंडो नेपाल सीमा पर जबरदस्त बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था
खबर महाराजगंज जनपद के इंडो नेपाल सीमा पर स्थित कोतवाली ठूठीबारी से है जहां तेज तर्रार व पुलिसिंग का विशेष अनुभव प्राप्त युवा प्रभारी निरीक्षक नीरज राय के नेतृत्व में इंडो नेपाल सीमा के नो मेंस लैंड पर एसएसबी और पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से पेट्रोलिंग की गई।ताकि सुरक्षा व्यवस्था में कहीं से कोई चूक न हो।
दरअसल ठूठीबारी कोतवाली इंडो नेपाल सीमा पर स्थित है जहां हाल ही में कोतवाली की जिम्मेदारी जिले के तेज तर्रार युवा पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने नीरज राय को सौंपा है। नीरज राय अपने पुलिसिंग अंदाज में जहां भी रहते हैं कुछ अलग ही करने का जज्बा रखते हैं ऐसे में दो बड़े त्यौहार देश में है जैसा कि 500 सालों बाद राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा और देश का सबसे बड़ा पर्व गणतंत्र दिवस होने के नाते भारत नेपाल सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है तो वही प्रभारी निरीक्षक ठूठीबारी नीरज राय जबरदस्त एक्शन में अपने पुलिस हमराहियों व एसएसबी जवानों के साथ संयुक्त रूप से सीमा क्षेत्र पर निगरानी रखे हुए हैं बताते चले कि आज एसएसबी और कोतवाली पुलिस को लेकर ठूठीबारी कस्बे में व नो मैंस लैंड पर जबरदस्त पेट्रोलियम करते नजर आए पगडंडी से लेकर गली गली तक निगरानी करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी देखें खास रिपोर्ट में

Related posts

14 बोरी खाद समेत मोटरसाइकिल बरामद

Abhishek Tripathi

आग लगकर दो एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख। सदमें मे किसान। 

Abhishek Tripathi

13 लाख पच्चास हजार में हुई कार पार्किंग की निलामी कुल तीन लोगो ने लगाई बोली

Abhishek Tripathi

Leave a Comment