-धर्म, समाज व सूफिज्म पर साझा करेंगे विचार।
जयपुर, राजस्थान।
सुन्नी दावते इस्लामी जयपुर का एक दिवसीय इज्तिमा (इस्लामी समागम) राजधानी में दो अलग-अलग समय पर आयोजित किया जाएगा। जिसमें देशभर से इस्लामी विद्वान आएंगे तथा अपने विषय पर तकरीरें (व्याख्यान) करेंगे। यह इज्तिमा महिलाओं व पुरुषों के लिए अलग-अलग रखा गया है। इस मौके पर समाज में फैलती गलत रस्मों-रिवाज व आडम्बरों पर इस्लामी विद्वान अपनी बात रखेंगे। वहीं मानव जाति को एकेश्वरवाद के साथ-साथ सूफिज्म की तालीमात (शिक्षा) से उपस्थित जनों को अवगत कराएंगे।
कार्यक्रम संयोजक मौलाना सैयद मोहम्मद कादरी ने बताया कि सुन्नी दावते इस्लामी का एक दिवसीय इज्तिमा 18 जनवरी को चांदपोल बाजार, तोपखाने का रास्ता स्थित मस्जिद एक मिनार के पास बाद नमाजे इशा रात 8 बजे आयोजित होगा। जिसमें मुख्य अतिथि अमीर सुन्नी दावते इस्लामी मुंबई के मोहम्मद शाकिर नूरी होंगे। वहीं विशिष्ट अतिथि मालेगांव के मौलाना सैयद अमीनुल कादरी, जोधपुर से मौलाना सैयद नूर मियां अशरफी, मारवाड़ से मौलाना इदरीस रजा साहब शिरकत करेंगे। इसी प्रकार हजरत मौलाना मुफ्ती अब्दुस्सत्तार मुफ्ती शहर जयपुर सदारत करेंगे। मौलाना कारी एहतराम आलम कयादत करेंगे तथा कार्यक्रम मौलाना सैयद मोहम्मद कादरी के जेरे निगरानी होगा। कार्यक्रम की सरपरस्ती हाफिज व कारी अन्जार आलम करेंगे।
महिलाओं के लिए भी होगा इस्लामी समागम।
ख्वाजा-ए-हिंद हजरत ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती रहमतुल्ला अलैह के 812वें सालाना उर्से मुबारक के मौके पर जयपुर में सुन्नी दावते इस्लामी की ओर से महिलाओं के लिए भी इस्लामी समागम (इज्तिमा) का आयोजन 18 जनवरी जुमेरात को बाद नमाजे जुहर से असर के बीच आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम आयोजक मौलाना सैयद मोहम्मद कादरी ने बताया कि तोपखाना का रास्ता चांदपोल स्थित मस्जिद एक मिनार के पास यह इज्तिमा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल होंगी। मुफ्ती-ए-शहर जयपुर मौलाना मुफ्ती अब्दुस्सत्तार साहब की सदारत में आयोजित होने वाले इस इज्तिमा की कयादत मौलाना कारी अहतराम आलम करेंगे तथा सरपरस्ती हाफिज व कारी अन्जार आलम करेंगे। इज्तिमा की तैयारी को लेकर अराकीने मस्जिद एक मिनार नौजवानाने मोहल्ला कायमखानियान की ओर से तैयारी संबंधी बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें इस्लामी इज्तिमा की रूपरेखा पर विस्तार से विचार-विमर्श हुआ तथा इसे अंतिम रूप दिया गया।
[1/15, 9:01 PM] Javed Akhtar Ji: 18 जनवरी का होगा गरीब नवाज़ का कुल शरीफ।
बरेली, उत्तर प्रदेश।
विश्व विख्यात दरगाह ख़्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती अजमेरी गरीब नवाज़ का कुल शरीफ अजमेर शरीफ मे 18 जनवरी बरोज़ जुमेरात को होगा। गरीब नवाज़ का कुल शरीफ 6 रजब को होता है। इसी दिन दरगाह आला हज़रत समेत शहर भर की सभी खानकाहों और दरगाहों में कुल शरीफ की महफ़िल होगी।
मीडिया प्रभारी नासिर कुरैशी ने बताया कि दरगाह आला हज़रत पर भी गरीब नवाज़ की महफ़िल दरगाह प्रमुख हज़रत मौलाना सुब्हान रज़ा खान (सुब्हानी मियां) की सरपरस्ती व सज्जादानशीन मुफ़्ती अहसन मियां की सदारत में सजाई जाएगी। सुबह 11 बजे कुल शरीफ की रस्म अदा की जाएगी। इससे पहले उलेमा अपनी तकरीर में गरीब नवाज़ की शान बयान करेगे।
वही दूसरी तरफ देश भर के जायरीन दरगाह पर हाजिरी देने रात दिन पहुंच रहे। बड़ी संख्या में नेपाल के ज़ायरीन भी दरगाह पर हाजिरी देने पहुंच रहे है। जायरीन की बसों का पड़ाव सिटी स्टेशन से दूल्हा मियां के मजार तक है। यहां जायरीन की सुविधा के लिए ज़िला प्रशासन की ओर से एक शिविर लगाया गया है। जो 16 जनवरी तक चलेगा। जिसमें स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर अपनी सेवाए दे रहे है। नगर निगम की तरफ से मोबाइल शौचालय व पानी के टैंक की व्यवस्था की गई है। टीटीएस के वालंटियर शिविर में चौबीस घंटे सय्यद आसिफ मियां की निगरानी में मौजूद रहकर खिदमत कर रहे है।
जिसमें मुख्य रूप से राशिद अली खान,हाजी जावेद खान,परवेज़ नूरी,शाहिद नूरी,अजमल नूरी,औरंगज़ेब नूरी,ताहिर अल्वी,नासिर कुरैशी,मुजाहिद रज़ा,मंजूर रज़ा,शान रज़ा,इशरत नूरी,साजिद नूरी,जोहिब रज़ा, सय्यद माजिद अली,युनुस गद्दी,इरशाद रज़ा,नईम नूरी,आलेनबी,सुहैल रज़ा,काशिफ सुब्हानी,तनवीर रज़ा,सय्यद एजाज़,अब्दुल माजिद, अरबाज रज़ा,ग्याज रज़ा,आरिफ नूरी, यामीन गद्दी आदि ज़ायरीन की खिदमत में लगे है।