महराजगंज :- पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह के मार्गदर्शन में क्षेत्राधिकारी नौतनवां जय प्रकाश त्रिपाठी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष बरगदवा के नेतृत्व में दिन सोमवार मुखबिर की खास सूचना पर 130 ग्राम हेरोइन के साथ दो अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर लिया । बतादे की नेपाल जाते समय बहद ग्राम चकरार टोला कनरी से थाना बरगदवा एसएसबी रोड पर बरगदवा पुलिस टीम, एसओजी महराजगंज , स्वाट टीम महराजगंज की संयुक्त कार्यवाही कर अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर लिया । अभियुक्त की पहचान श्रवण कुमार पुत्र रामनाथ टोला निवासी सेवतरी बाजार थाना परसामलिक उम्र करीब 44 वर्ष , दूसरे अभियुक्त की पहचान गणेश कुमार पुत्र सुग्रीम निवासी बनजरिया टोला घेराई टोला थाना परासी जनपद नवलपरासी राष्ट्र नेपाल उम्र करीब 24 वर्ष क्रमशः 70 ग्राम व 60 ग्राम कुल 130 ग्राम नजायज हेरोइन व एक अदद मोटरसाइकिल सुपर स्पेलेंडर नम्बर यूपी 56 एफ 2993 सहित दो अदद मोबाइल एंड्राइड 01 अदद कीपैड व कुल 370 रुपए बरामद की गई । इस सम्बंध में थाना बरगदवा पर मु.अ.संख्या 08/2024 धारा 8/22/23 एनडीपीएस एक्ट पंजिकृत कर विधिक कार्यवाही प्रचलित है । गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली बरगदवा पुलिस , स्वाट टीम एसओजी टीम रही । थानाध्यक्ष बरगदवा स्वतंत्र कुमार सिंह, स्वाट प्रभारी उपनिरीक्षक देवेंद्र सिंह, एसओजी प्रभारी उपनिरीक्षक महेंद्र यादव, हेडकांस्टेबल धीरेंद्र कुमार मिश्रा, कांस्टेबल राजवीर पाठक , कांस्टेबल दीपक सिंह, कांस्टेबल राजीव यादव,हेडकांस्टेबल कुतुबुद्दीन , हेडकांस्टेबल शैलेंद्र त्रिपाठी, कांस्टेबल हृदय यादव , कांस्टेबल रामआशीष , अमन सिंह,कांस्टेबल पवन कुमार रहे ।
Related posts
- Comments
- Facebook comments