महराजगंज:-श्रीमान पुलिस अधीक्षक महराजगंज श्री सोमेन्द्र मीना द्वारा अपराध व अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु दिये गये निर्देश के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक महराजगंज श्री आतिश कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी नौतनवा के पर्यवेक्षण मे बरगदवा पुलिस द्वारा आज दिन बुधवार को 01 नफर वारंटी मजीद पुत्र मुख्तार निवासी पिपरा टोला अशोगवा थाना बरगदवा जनपद महराजगंज को मु0नं01347/2019 धारा 379/411 भादवि मे माननीय न्यायालय नौतनवा जनपद महराजगंज द्वारा निर्गत वारण्ट मे गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही हेतु मा0न्या0 नौतनवा रवाना किया गया । पकड़े गए वारंटी का नाम मजीद पुत्र मुख्तार निवासी पिपरा टोला अशोगवा थाना बरगदवा जनपद महराजगंज है।गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में
उ0नि0 रविन्द्र नारायण मिश्र,
हे0कान्स0 सत्यपाल यादव रहे।
previous post
next post
Related posts
- Comments
- Facebook comments