Unity Indias

महाराजगंज

नशीली दवा के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार।

महराजगंज:-भारत नेपाल सीमा से सटे ठूठीबारी क्षेत्र मे कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो लोगों को नशीली दवा के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए व्यक्ति की जांच की गई तो प्रतिबंधित नशीली दवा और इंजेक्शन बरामद हुआ। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।
इस बाबत कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नीरज राय ने बताया कि ठूठीबारी पुलिस द्वारा बीती रात करीब नौ बजे सूचना मिली कि चन्दन नदी पुल पर बंद पेट्रोल पंप के निकट से दो लोग अवैध नशीली दवा लेकर नेपाल जा रहे है। सूचना पर विश्वास कर पुलिस ने जांच किया तो दो लोग पकड़े गए। जिनके पास से 50 एम्पुल सेराजैक इन्जेक्शन नशीली दवाएँ व 50 एम्पुल बूप्रेनॉर्फीन इन्जेक्शन व नशीली दवाएँ सहित कुल 100 एम्पुल तथा एक बाइक बरामद हुआ। पकड़े गए आरोपियों की पहचान सुरेन्द्र प्रसाद भारती पुत्र मोल्हू उम्र 48 वर्ष निवासी रामग्राम-9 करमैनी थाना नवलपरी जिला नवल परासी (नेपाल) है। तथा दुसरा व्यक्ति विष्णु महतो पुत्र बाबुराम महतो उम्र 22 वर्ष निवासी आनन्द मार्ग -3 थाना भरतपुर जिला चितवन (नेपाल) के रूप में हुई है। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक मो. इस्माईल खां, कांस्टेबल राकेश सिंह व कांस्टेबल विकेश कुमार यादव शामिल रहे।

Related posts

सीएससी वी एल ई कि रेनॉल्ट कार पर चर्चा

Abhishek Tripathi

मुस्लिम राष्ट्रीय मंच प्रान्त संयोजक कोमल नेहा ने सभी भारत वासियों को दी बधाई।

Abhishek Tripathi

शिकायत से बौखलाए पट्टीदारों ने युवक को कार से खींचकर हाकी डंडेसे पीट कर किया लहूलुहान, गंभीर

Abhishek Tripathi

Leave a Comment