मुस्लिम राष्ट्रीय मंच कोमल नेहा- प्रान्त संयोजक की अध्यक्षता में मुस्लिम समुदाय के साथ हुई बैठक।
इटावा
मुस्लिम राष्ट्रीय मंच कोमल नेहा प्रांत संयोजक की अध्यक्षता मैं राम मंदिर प्रतिष्ठा को लेकर मुस्लिम समुदाय में दिए वितरित किए एवं मुस्लिमो ने बोला राम मंदिर के दिन को एक पर्व के रूप मैं मनायेगे घर घर दिए जलायेगे कोमल नेहा ने बताया राम मंदिर का झगड़ा सालो साल से चला आ रहा हैं अब ये खत्म हुआ इसकी खुशी मुस्लिम समुदाय को भी है हम इस दिन को मनाएंगे अधिक संख्या में लोग अयोध्या भी पहुंचेंगे हिंदुस्तान मात्र एक ऐसा देश है जहां सब धर्मों का सम्मान किया जाता हैं हमारी धार्मिक पहचान क्या है हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई कुछ भी हो सकती हैं मगर राष्ट्रीयता एक ही है इंसानियत एक ही हैं जो भी अपनी इच्छा से इस पर्व को जिस रूप में मनाना चाहे मना सकता हैं इससे किसी धर्म को कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए कार्यक्रम में मुस्लिम समुदाय की भारी मात्रा में भीड़ देखने को मिली कार्यक्रम में शाजिया, अंसारी ,जैनुल, माहिन, सोनू ,हाशिम , शबाना, जरीना, रुकैया, इमराना, परवीन, रेशमा, हिना आसमीन मुरसलीन,अनीसा, हमेदान रोशन सुमैयला शाहाना अजलफा,समीना,युनुस निशा, अखलाक अंसार इमरान शुफिया अन्य लोग उपस्थित रहे सभी ने राम प्रतिष्ठा के दिन दिए जलाने वा पर्व मनाएंगे