*थानाध्यक्ष निचलौल सत्यप्रकाश सिंह व उपनिरीक्षक नीरज कुमार यादव द्वारा आये दिन किया जा रहा सरहदी क्षेत्रों का भ्रमण आम जनमानस को दिलाया जा रहा सुरक्षा व्यवस्था का एहसास*
मुन्ना अन्सारी
निचलौल – महराजगंज ।उत्तर प्रदेश के जनपद महराजगंज के भारत नेपाल सीमा पर स्थित स्थानीय थाना निचलौल के थाना प्रभारी सत्यप्रकाश सिंह व एसएसबी के संयुक्त टीम के नेतृत्व में भारत नेपाल सीमा पर स्थित कई ग्राम सभाओं जैसे धमऊर मटरा, रेंगहिया बाजार, शितलापुर खेसरहा में ड्रोन कैमरे से निगरानी की गई और पैदल गस्त कर आम जनमानस को सुरक्षा व्यवस्था का एहसास दिलाया गया।
मिली जानकारी के अनुसार 22 जनवरी को होने वाले अयोध्या में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम व 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के मद्देनजर बार्डर क्षेत्र के स्थित ग्राम सभाओं के पगडंडी रास्तों व बार्डर तथा बार्डर के समीप गावों में ड्रोन कैमरे के माध्यम से निगरानी की गई और एसएसबी व निचलौल पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा पैदल गस्त कर आम जनमानस को सुरक्षा का एहसास दिलाया गया।इस दौरान थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश सिंह, उप निरीक्षक नीरज कुमार यादव पुलिस चौकी प्रभारी शितलापुर, उपनिरीक्षक प्रशांत दूबे, हेड कांस्टेबल अजीत शाही, हेडकांस्टेबल अभिलेष कुमार, हेड कॉन्स्टेबल विनय गुप्ता, कॉन्स्टेबल आनन्द यादव, कांस्टेबल मृत्युंजय तिवारी, श्यामसुंदर, कांस्टेबल जितेन्द्र यादव, व एसएसबी टीम के तरफ से उप निरीक्षक शिल्ले, कांस्टेबल ज्वाला प्रसाद, कांस्टेबल मनीष, कांस्टेबल विवेक कुमार, कांस्टेबल प्रदीप कुमार आदि पुलिस व एसएसबी के नवजवान मौजूद रहे।