मुम्बई
फ़िल्म निर्माता दीपक भोजपुरिया नये साल में नई फिल्म की शुरुआत कर दिये हैं। वे अपने प्रोडक्शन हाउस डी.एल.जी. फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले भोजपुरी फिल्म ‘तुम जो मिल गए हो’ की शूटिंग आगामी माह में शुरू करने वाले हैं। इस फिल्म में बतौर हीरो प्रिंस सिंह राजपूत नजर आने वाले हैं। निर्माता और हीरो की शानदार जोड़ी में बनने जा रही इस फ़िल्म का संगीतमय मुहूर्त मुंबई के अँधेरी स्थित आर एस स्टूडियो में रिकॉर्डिस्ट राकेश शर्मा के साथ गायक अलोक कुमार की मधुर स्वर के एक गाना रिकॉर्ड करके किया गया। फ़िल्म के शुभ मुहूर्त के इस मौके पर केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के सदस्य प्रमोद मिश्रा ने नारियल तोड़ कर फिल्म की ओपनिंग किया। इस मौके पर फिल्म जगत के कई गणमान्य जन उपस्थित थे। इस फिल्म में प्रिंस सिंह राजपूत और पायस पंडित की जोड़ी एक साथ नज़र आएगी। साथ ही एक्ट्रेस माही खान भी अपनी दमदार अभिनय से सबका मन मोह लेंगी।
इस फिल्म के निर्माता दीपक भोजपुरिया हैं। निर्देशक अजय कुमार हैं। लेखक अनिल विश्वकर्मा हैं। संगीतकार श्याम गुप्ता, गीतकार शेखर मधुर हैं। गायक आलोक कुमार हैं। डांस मास्टर प्रसून यादव, फाइट मास्टर दिनेश यादव हैं। इस फिल्म के मुख्य कलाकार प्रिंस सिंह राजपूत, पायस पंडित, माही खान, बालेश्वर सिंह, संजय वर्मा, इन्द्रसेन यादव इत्यादि हैं। फ़िल्म प्रचारक संजय भूषण पटियाला और रामचन्द्र यादव हैं।
गौरतलब है कि बड़े पैमाने बनाने की तैयारी कर रहे फ़िल्म निर्माता दीपक भोजपुरिया ने बताया कि हमारी निर्माणाधीन फिल्म ‘तुम जो मिल गए हो’ की शूटिंग अगले माह से उत्तर प्रदेश के जिला प्रयागराज के तहसील फूलपुर में की जाएगी। यह फिल्म पूरी तरफ से रोमांटिक, एक्शन और इमोशन से भरपूर है। फिल्म में कुल आठ गाने हैं। आगे निर्माता दीपक भोजपुरिया ने बताया की डी एल जी फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही फिल्म ‘तुम जो मिल गए हो’ के प्री प्रोडक्टिंग का काम लगभग पूरा हो चुका है। फ़िलहाल मुंबई में आज कल फिल्म के गाने की रिकॉडिंग की जा रही है। फिल्म बहुत बड़े पैमाने पर बन रही है। मुझे निर्देशक अजय कुमार पर पूरा विश्वास है कि एक बेहतरीन भोजपुरी फिल्म बनाकर दर्शकों के समक्ष बड़े पर्दे पर लेकर आएंगे। प्रिंस सिंह राजपूत एक अच्छे कलाकार के साथ साथ एक अच्छे इंसान हैं, जो मुझे समय समय पर गाइड करते रहते है।’