Unity Indias

महाराजगंज

महाराजगंज

पनियरा

पनियरा थाना क्षेत्र के पनियरा-परतावल मार्ग पर बभनौली शिव मंदिर के पास टेलर ट्रक की चपेट में आने से एक बाइक सवार की मौत हो गई। जबकि दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज गोरखपुर ले जाया गया है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बताया गया कि मृतक पडरौना निवासी शंकर वर्मा के पुत्र अवध किशोर और पनियरा थाना क्षेत्र के पिपराइच निवासी गिरजा शंकर वर्मा के पुत्र जयशंकर वर्मा ग्राम सभा बैजूडेहरा में रामशरण की पत्नी के दाह संस्कार में आये थे। जहां से दाह संस्कार कराकर वे घर लौट रहे थे। रास्ते में बभनौली चौराहे के पास दोनों बाइक सवार आपस में टकरा गए, जिससे अवध का किशोर पुत्र शंकर वर्मा ट्रक के नीचे आ गया।

जिससे अवध किशोर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जयशंकर वर्मा गंभीर रूप से घायल हो गये. जिसे इलाज के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर भेजा गया है। जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. सूचना पाकर पनियरा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की कार्यवाही में जुट गयी है.

Related posts

राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा अक्षत कलश संग निकली भव्य शोभायात्रा

Abhishek Tripathi

पंक्चर टायर बदलते समय ट्राली पलटने से चालक की मौत

साइबर अपराधों की रोकथाम के लिए ठूठीबारी कोतवाली पुलिस ने जागरूकता अभियान चलाया।

Abhishek Tripathi

Leave a Comment