Unity Indias

महाराजगंज

श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में निकली भव्य शोभायात्रा

जय श्री राम की जयघोष से गुंजा कस्बा

महराजगंज :- भगवान श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में दिन सोमवार को भगवान श्रीराम की शोभायात्रा धूमधाम से निकाली गई। शोभायात्रा का शुभारंभ ठूठीबारी कोतवाली से तिराहे से बाईपास आदि भव्य शोभायात्रा भ्रमण की गई ।
जिसमें भगवान श्रीराम व हनुमान जी की झांकी ने सभी के मन को मोह लिया । इस मौके पर सैकड़ों महिला-पुरुष एवं बच्चे हाथों में ध्वजा थामे व भगवान श्रीराम के जयकारे के कस्बा गूंज उठा । पूरी यात्रा में जगह जगह आतिशबाजी घोष वादन को सभी ने सराहा। शोभायात्रा में संत सहित कई शामिल रहे। इससे पहले सभी के राम नाम अंकित तिलक लगाया गया।
शोभायात्रा में राम भक्तों ने श्रीराम के जयकारे लगाए। शोभायात्रा का कस्बे में जगह- जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। शोभायात्रा में रथ द्वारा राम सीता की विशाल झांकी सजाई गई थी। वही बुलडोजर पर निकाली शोभायात्रा यादगार बन गया।इस दौरान पुलिस की मय टीम भव्य शोभायात्रा में मुस्तेद दिखी । वही भक्तों द्वारा हाथो में भगवा झंडा लेकर जय श्री राम जय श्री राम के नारे व भक्त झूम उठे । इस दौरान ठूठीबारी ग्राम प्रधान अजय कुमार,अजय जयसवाल ,दिनेश रौनियार, कौशल कुमार गुप्त ,अतुल रौनियार, प्रखर सिंह, मनोज कुमार, राजकुमार चौधरी, आदि भक्त सहित ठूठीबारी थानाध्यक्ष नीरज राय सहित ठूठीबारी कोतवाली पुलिस मौजूद रही ।

Related posts

कस्बे में अतिक्रमण को लेकर प्रशासन सख्त , मचा हड़कंप

Abhishek Tripathi

रविवार को लगा कर्बला मोहर्रम का मेला

Abhishek Tripathi

अवैध दवा के साथ दो शख्स गिरफ्तार

Abhishek Tripathi

Leave a Comment