Unity Indias

महाराजगंज

सेवा भारती आरएसएस संगठन के नेतृत्व में श्री राम प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के अवसर पर निकाली गई श्री राम लक्ष्मण और माता सीता की शानदार झाकी

बहीरी माई के स्थान पर हुआ भव्य पूजा अर्चना, किर्तन भजन और भंडारे का किया गया आयोजन

*लक्ष्मी स्वयं सहायता समूह का रहा बड़ा योगदान*

निचलौल – महराजगंज ।उत्तर प्रदेश के जनपद महराजगंज के निचलौल तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा धमउर के टोला मटरा में सेवा भारती आरएसएस संगठन के मात्र मंडल अध्यक्ष किरन तिवारी और लक्ष्मी स्वयं सहायता समूह के नेतृत्व में श्री राम प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के अवसर पर श्री राम, लक्ष्मण और माता सीता की निकाली गई शानदार झाकी, और भव्य पूजा अर्चना के साथ साथ किर्तन भजन व भंडारे का आयोजन किया गया। बताया जा रहा है कि श्री राम व लक्ष्मण और माता सीता की झाकी यात्रा में लगभग सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष और माता बहनें उपस्थित रहे इस झाकी को सफल बनाने के लिए ग्राम प्रधान पन्ना लाल पासवान अपनी शानदार उपस्थिति दर्ज कराई यह झाकी ग्राम सभा धमउर के टोला मटरा ग्राम सभा रेंगहिया बाजार होते हुए बहीरी माई के स्थान पर पहुंची और भव्य तरीके से कार्यक्रम को आयोजित किया गया। इस दौरान सेवा भारती आरएसएस संगठन के मात्र मंडल के अध्यक्ष किरन तिवारी एंव लक्ष्मी स्वयं सहायता समूह की बहनें और अनिल राजभर एवं राधेश्याम कुशवाहा, शैलेश तिवारी, के साथ साथ सैकड़ों माता बहनें एवं भक्त जन उपस्थित रहे।

मुन्ना अन्सारी की रिपोर्ट

Related posts

ठूठीबारी कोतवाली के नए प्रभारी बने योगेंद्र कुमार

Abhishek Tripathi

दर्जी के बेटे सैय्यद अंसारी का कनिष्ठ अभियंता पद पर चयन आर्थिक तंगी को झेलते हुए पाई कामयाबी

Abhishek Tripathi

विश्व तम्बाकू निषेध दिवस का आयोजन 

Abhishek Tripathi

Leave a Comment