Unity Indias

Search
Close this search box.
[the_ad id='2538']
महाराजगंज

मुस्लिम राष्ट्रीय मंच प्रान्त संयोजक कोमल नेहा ने सभी भारत वासियों को दी बधाई।

इटावा

कोमल नेहा प्रांत संयोजक मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की कोमल नेहा ने सभी भारतवासियों को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की सभी को बधाई देते हुए इटावा ईदगाह व मजार पर आयते करीमा की तिलावत व केक काट कर रोशनी जला कर खुशी मनाई गई कोमल नेहा ने बताया मुसलमान भारत का है और हमेशा रहेगा यहां की राष्ट्रीयता सभी के लिए और हमेशा रहेंगी और आज का दिन आस्था से जुड़ा हुआ है न की राजनीति से वोट बैंक से कट्टरता से धर्म से जुड़ा नहीं है जिसकी आस्था है वो आस्था स्थल पर जायेगा पुरानी सरकार चली गई पुरानी साल चली गई अब मुस्लिम जागरूक है और वो राष्ट्रीयता और धर्म मैं अंतर जानता हैं पुरानी सरकार के लिए ये समाज में शांति व्यवस्था एक तमाचा है कि उनकी सालो साल के मेहनत खराब हो गई मुस्लिम जागरूक हो गया महिला प्रकोष्ठ जिला संयोजक शाजिया अंसारी ने अपनी कार्यकारिणी के साथ कार्यक्रम किया जिसका नेतृत्व प्रांत संयोजक कोमल नेहा ने किया जिसमे शाजिया निशा परवीन युनुस रशीद सोनू आदित्य पांडे गौरव अन्य मुख्य लोग उपस्थित रहे सभी ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की बधाई देते हुए कार्यक्रम का समापन किया

Related posts

खूंखार कुत्ते ने ग्रामीणों को बनाया शिकार,14 व्यक्तियों को किया घायल

Abhishek Tripathi

सुख समृद्धि के लिए दीप दान  आयोजन,1001 महिलाओं, कन्याओं ने दीप जलाकर सुख समृद्धि की कामना की।

Abhishek Tripathi

संकल्प जन सेवा संस्थान ने कांवड़ियों को कराया जलपान

Abhishek Tripathi

Leave a Comment