Unity Indias

महाराजगंज

बासपार नूतन मे भारत संकल्प यात्रा का कार्यक्रम संपन्न हुआ

भिटौली महाराजगंज बासपार नूतन मे विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन हुआ मिल का पत्थर साबित हुआ है भाजपा सरकार, गरीबों को मिले हैं उनके पूरे हक, ग्राम प्रधान शेषमणि गौतम जिसके मुख्य अतिथि त्रिभुवन वर्मा जिला पंचायत ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित करके सम्मानित किया गया प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है और आने वाले समय में भारत सशक्त विकसित भारत बन कर रहेगा 2047 तक। त्रिभुवन वर्मा ने बताया कि किसानों के खाते में धनराशि भेजने के मामले में यह सरकार नंबर वन है पहले जो है किसानों के हाथों तक आते-आते कोई भी लाभ की कटौती हो जाती थी मगर अब कोई भी योजना किसानों के सीधे हाथों में पहुंच रहा है 4.2 करोड़ आयुष्मान कार्ड किसानों का बना हुआ है जिससे कि‌ मुश्किल समय में उनके काम आए और 5 लाख तक का दवा मुक्त में हो रहा है जबकि इससे पहले किसानों को गरीबों को दवा के लिए ज्यादा पैसा लगने पर खेत बेचना पड़ता था और गहने गिरवी रखने पड़ते थे और पैसे न होने के कारण कुछ लोगों को जान जान भी गंवानी पड़ती थी मगर अब गरीबों को बहुत राहत हो गई है ना ही खेत बेचना पड़ता है और ना ही गहने गिरवी रखने पड़ते हैं 5 लाख की दवा मुक्त मे हो जाता है जबकि जो लोग गरीबी से झोपड़ी में रहते थे अब उनके पक्के मकान बन चुके हैं 46 लाख से अधिक आवास देकर भाजपा सरकार ने गरीबों को राहत का कार्य किया है महिलाओं को पहले चूल्हे पर खाना बनाना पड़ता था साथ ही धुआं का सामना करना पड़ता था मगर अब घर-घर उज्ज्वला गैस कनेक्शन 1.75 करोड़ महिलाओं को मिला मुक्त एलपीजी कनेक्शन देकर महिलाओं का भी परेशानी दूर हो गई है सुकन्या समृद्धि योजना के तहत 40.72 लाख खाते बालिकाओं के नाम पर खाते खुले हैं जो उनके विवाहित के समय काम आएंगे ऐसे विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई और सरकार की उपलब्धियां के बारे में बताया गया इस कार्यक्रम में सम्मिलित ग्राम प्रधान बासपार नुतन शेषमणि गौतम, ग्राम प्रधान लक्ष्मीपुर देवरवा विनोद कुमार, ग्राम प्रधान लक्ष्मीपुर खास अकरम, रामनरेश यादव, मिठाई यादव, स्वामीनाथ प्रसाद, बिहारी, हरी लाल, राजकुमार, मनोज शंकर ,अर्जुन, सोनू, रामअछेवर अंगद, मुन्ना भारती, तेज प्रताप, कोमल गुप्ता, रानी, नी अमरजीत, जयंती रीना, गायत्री, महेश आदी सैकड़ो ग्रामीण मौजूद रहे

Related posts

हर गांव मोहल्ला बना 2024 जनवरी26 का गवाह गाजे बाजे से माना गणतंत्र दिवस

Abhishek Tripathi

भारत नेपाल सीमा से यूरीया खाद समेत दो बाइक बरामद,दो अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Abhishek Tripathi

अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा व 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के दृष्टिगत नो मैंस लैंड पर जबरदस्त हो रही पेट्रोलिंग

Abhishek Tripathi

Leave a Comment