संवादाता: प्रदुमन कुमार
UNITY INDIA NEWS
दिल्ली समेत देश के सभी राज्यों और बड़े शहरों से लेकर छोटे से कस्बे गली मोहल्लों और गांव में आजादी के अमृत काल में गणतंत्र दिवस मनाया गया जहां छोटे बच्चों से लेकर बड़े बुजुर्गों तक गांव के मुखिया से देश के राजनेता तक सब तिरंगे रंग में रंगते दिखे हाथो में झंडे सोभा यात्रा की कतार मां भारती की उद्घोष करा रहे थे, हर जुबान भारत माता की जय, इस बीच एक नमूना ग्राम सभा बोकवा में भी दिखा जहा बैंड की धूम और मां भारती का उद्घोष बच्चो का देश प्रेम जगा रहा था और नेतृत्व कर रहे थे ग्राम प्रधान रामनाथ वर्मा , वही गांव के ही प्राइमरी स्कूल के कुछ होनहार नन्हे मुन्हे छात्र सिवसागर चौरसिया और कान्हा चौरसिया समेत ग्राम सभा अन्य छात्र छात्राएं यही हर्ष उलाश देश के हर कोने में दिखा जहा हर छोटे बड़े संस्थान पर झंडा रोहड़ किया गया और मां भारती को याद कर देश के प्रति अपने कर्तव्य और भारतीय संविधान की प्राप्ति के इस दिन को याद करके हुए लड्डू से मुंह मीठा किया गया।